Categories: Crime

शराब की दुकान हटाने के लिए हाथ में झाड़ू लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर

अंजनी राय 

बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मवेशी अस्पताल मार्ग के बनकटा मोहल्ले में स्थापित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर रविवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। ये सभी हाथ में झाड़ू लिए हुई थीं। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद सदर कोतवाल ने उच्चाधिकारियों से हटाने की प्रक्रिया कराने का आश्वासन दिए। न्यायालय के आदेश पर हाईवे से शराब की दुकानों को पांच सौ मीटर दूर करने की कार्रवाई की गई।

इसको लेकर दुकान हट कर दूसरे स्थान पर स्थापित हो गई। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ और कई दुकानों में आग भी लगा दी गई। इसी क्रम में बनकटा मोहल्ले में अंग्रेजी शराब की दुकान स्थापित की गई। उस समय इसका भी विरोध हुआ था लेकिन किसी तरह से मामला शांत हुआ। वहां पर शराबियों के जमावड़ा होने के कारण महिलाओं को दिक्कत होने लगी। आरोप है कि यहां पर शराब पीने के बाद हंगामा होने लगता है। इससे मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। महिलाएं हाथ में झाड़ू ली थीं। सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत किया। कहा कि दुकान पर दो सिपाहियों की तैनात करने का भी आश्वासन दिया। 

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago