Categories: Crime

करोड़ो के घोटाला मामले में एक्सिस बैंक में पुलिस का छापा, जरूरी दस्तावेज समेटा

आफताब फारुकी 

इलाहाबाद्। करोड़ों के घोटाला मामले में पुलिस ने सोमवार को एक्सिस बैंक में दबिस देकर शुआट्स से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। पुलिस ने शुआट्स के कुलपति समेत दस लोगों से भी पूंछताछ कर रही है।   एक्सि बैंक में 22 करोड़ 37 लाख 64 हजार 118 रूपये के गबन मामले में एसएसपी की एसआईटी व क्राइम ब्रांच तेजी से जांच कर रही है। मामले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल, एसआर लाल, प्रो. चन्द्र प्रकाश शुक्ल, फाइनेंस कंट्रोलर रजिस्ट्रार, ऑडिट अफसर संदीप खंडूजा और एकाउंटेंट समेत दस लोगों से बारी-बारी से पूंछताछ की जा रही है।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच व एसआईटी एवं सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र सोमवार दोपहर सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक पहुंचे। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहोल हो गया। पुलिस ने बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से घोटाला से सम्बन्धित दस्तावेजें को देखा और कुछ जरूरी दस्तावेज को पुलिस ने अपने कब्जे में भी लिया है। पुलिस कहना है कि दस्तावेजों के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। बतांदे कि पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू किया है। मामले का पर्दाफास करने के लिए बैंक के ही कर्मचारी हाईकोर्ट गये थे। पुलिस की टीम ने सोमवार को बैंक के नये व पुराने कर्मचारियों की सूची एवं मोबाइल नम्बर भी लिया है। बैंक के कुछ कर्मचारियों से भी पूंछताछ की गयी।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago