Categories: Special

डायरिया से तीन लोगों की मौत तथा दर्जनों है बीमार, – प्रशासन से नाराज है ग्रामीण

यशपाल सिंह 

जहानागंज-आजमगढ़। डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग बीमार चल रहे हैं। मृतक और सभी बीमार एक ही गांव के रहने वाले हैं। बीमारों को उपचार के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। रोग के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है।

इसे लेकर आम आदमी में काफी गुस्सा है। यह डायरिया जहानागंज विकास खण्ड के नवापुर खालसा गांव में फैला हुआ है। अभी तक इस गांव में डायरिया से मरने वालों में हसीना उम्र 5 वर्ष पुत्री रषाक, गुलजार उम्र – वर्ष पुत्र जमालु एवं पवारफ उम्र 58 वर्ष पुत्र अब्दुल्ला शामिल हैं। जबकि डायरिया की चपेट में आने से गंभीर  रूप से बीमार मरीजों में अफरोज उम्र 5 वर्ष पुत्र जमालु, कयूम उम्र 4 वर्ष पुत्र जमालु, दिलसान उम्र 15 वर्ष पुत्र अजमेर, जियान उम्र 13 वर्ष पुत्र अजमेर, हजरतुन उम्र 19 वर्ष पुत्र केदार, सदक निशा उम्र 50 वर्ष पत्नी जमील, सहनाज उम्र 30 वर्ष, नेहा उम्र 4 वर्ष इरशाद उम्र 2 वर्ष, साना उम्र 10 वर्ष, आदिल उम्र 13 वर्ष, लालपरि उम्र 65 वर्ष, करिश्मा उम्र 17 वर्ष पुत्री इबारत, मजलूम उम्र 52 वर्ष, शारदा उम्र 56 वर्ष व अलकन उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। डायरिया की चपेट में इस गांव के आने के बाद सभी ने पहले अपने परिजनों को नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अभी बीमार है। गांव के लोगों ने सम्बन्धित प्रशासन को भी इस बाबत अवगत कराया बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। 

pnn24.in

Recent Posts

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

4 mins ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

10 mins ago

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

20 hours ago