फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी //लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पर अपने घर के सामने खेल रही एक मासूम पाँच वर्षिय बच्चे को एक महिला के द्वारा अपहरण करने की नाकाम कोशिश की गयी है परंतु लोगों ने मौके पर ही आरोपी महिला को बच्चे के साथ पकड़ लिया जिसकी पिटाई कर लोगों ने पुलिस के सुपर्द कर दिया है ।
मामला खीरी जिले के कोतवाली पलिया कलां के मोहल्ला टेहरा शहरी का है जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी बबलू पुत्री शबा नाज उम्र पाँच वर्षिय जो कि अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी तभी एक महिला उसके पास आ गयी और उसको गोद में उठाकर अमरूद खिलाने लगी अमरूद खिलाते खिलाते वह उसको साड़ी में छुपाकर वहाँ से लेकर जाने लगी तभी वहीं पास खड़े बच्ची के चचरे भाई जियाउददीन ने उसे शबा को लेकर जाते देख लिया और यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर आनन फानन में बच्चे के परिजन और मोहल्ले वासियो ने उस औरत को बच्चे सहित पकड़ लिया और उससे अपने बच्चे को छीनने का प्रयास करने लगे और बहुत ही मुश्किल से वह बच्ची को उस महिला से छुड़ा पाये और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी ।इस बात की सूचना उन्होंने सौ नंबर को देने के लिए फोन किया परंतु उनका फोन नहीं उठा जिसके कारण बच्ची के परिजनों ने खुद ही आरोपी महिला को कोतवाली पहुँच कर क्षेत्रीय पुलिस को सौप दिया है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पूछताछ पर आरोपी महिला ने अपना नाम सविता बताया है परंतु वह अपने निवास स्थान बताने पर टाल मटोल कर रही है और महिला की मानसिक स्थिती सही नही लग रही है और आगे की कार्य वाही करने हेतु उसकी डाक्टरी रिपोर्ट करवाने के लिये जिला अस्पताल भेजा जाएगा फिलहाल उसे क्षेत्र के पूज्य ठक्कर बापा सेवा आश्रम में रखा गया है ।