Categories: Crime

वन विभाग ने बरामद किया चन्दन की लकड़ी के बोटे, चौकीदार निलंबित

फारुख हुसैन
पलियाकलां // वन विभाग के  सिंगहिया स्थित रेंज कार्यालय पर चंदन की लकड़ी के बोटे बरामद हुए हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने लापरवाही बरतने पर चौकीदार को निलंबित कर दिया है। हालांकि इसमें विभागीय मिलीभगत नजर आ रही है। डीएफओ स्तर से इसकी जांच शुरू हो गई है। डीएफओ ने इस बारे में किसी अज्ञात के लकड़ी काटने की बात कहते हुए विभागीय जांच बैठा दी है।

डीएफओ के निर्देश पर सिंगहिया स्थित वन विभाग के रेंज कार्यालय पर चंदन की लकड़ी के तीन बोटे बरामद हुए हैं। विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह पेड़ रेंज कार्यालय में रेंजर के आवास के सामने ही लगा था तब यह कैसा कट गया। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। डीएफओ के निर्देश के बाद यहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कटे पेड़ के तीन बोटे भी बरामद हो गए। हालांकि इसमें चंदन की खुशबू तो नहीं आ रही थी लेकिन यह पेड़ चंदन का ही था यह बात स्वयं विभागीय अधिकारियों ने बयां की है। इस बाबत डीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि उनके निर्देश पर ही रेंज कार्यालय से लकड़ी बरामद हुई है। बताया कि इस मामले में वहां के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। किसी अज्ञात ने ही पेड़ काटा है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि इस मामले में विभाग का जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

12 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

12 hours ago