Categories: Crime

दरोगा आसिफ ने भी दर्ज करवाया भाजपा सांसद के बेटे पर मुकदमा

रॉबिन कपूर 

फर्रुखाबाद : थाना मऊदरवाजा मे बीती रात बीजेपी सांसद मुकेश राजपुत के पुत्र अमित राजपूत ने दरोगा मोहम्मद आसिफ के खिलाफ आधा दर्जन धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद बुधवार को फर्रुखाबाद  के सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित के खिलाफ दरोगा ने भी मुकदमा दर्ज करा दिया| जिससे अब बीजेपी और पुलिस के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ गयी है|

चर्चाओ के अनुसार बीते मंगलवार को बीजेपी नेताओ ने थानाध्यक्ष राजेश पाठक पर भी सत्ता का  दबाब बनाया जा रहा था जिसके बाद उन्होंने नौकरी से त्याग पत्र देने की घोषणा भी कर दी थी| दरोगा आसिफ के खिलाफ जबर्दस्त वयानबाजी हुई| जिसके बाद पुलिस  भी अब जोश मै  आ गयी  है|
बुधवार को दरोगा मोहम्मद आसिफ ने थाने में अमित राजपूत के खिलाफ तहरीर दी| तहरीर मिलने के तुरंत बाद ही तत्काल  तरीके से सांसद के पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया| पुलिस के इस कदम से बीजेपी नेताओ की सिट्टि बिट्टी गुल हो गयी है  | दरोगा आसिफ ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह अभियुक्त मुजफ्फर अली पुत्र रजा अली निवासी याकूतगंज को गिरफ्तार कर ला रहे थे| कालका  होटल के पास अमित राजपूत ने गलत दिशा में जानबूझकर बाइक के हेंडल में टक्कर मार दी| जिससे वह अभियुक्त व सिपाही सहित जमीन पर गिर गये |जिस कारण अभियुक्त भाग गया| दरोगा ने सांसद मुकेश राजपूत  के  पुत्र अमित राजपूत  पर धारा 279,337,332,353 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है | जाँच दरोगा ललित कुमार को दी गयी है|  थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया की जबाबी मुकदमा दर्ज किया गया है| दोषी के खिलाफ कठोर  कार्यवाही की जायेगी ।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

3 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

4 hours ago