गोपाल जी
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि वह जनता के बीच अपनी बात रखने के लिए तड़प रहे हैं. लेकिन, अदालत की कार्रवाई में व्यस्त होने के कारण इसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. एक समाचार चैनल पर लालू प्रसाद ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के बुधवार से शुरू हो रहे जनादेश अपमान यात्रा का समर्थन करते हुए यह बातें कही है.
लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. तेजस्वी जनादेश अपमान यात्रा के दौरान वर्तमान राजनीतिक हालत, सिद्धांतों और वसूलों से समझौता करने जैसे मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे. साथ ही 27 अगस्त को रैली में शामिल होने के लिए लोगों से अपील भी करेंगे. तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के लिए मंगलवार को पटना से पूर्वी चंपारण के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विभागों की समीक्षा बैठक के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि वो टाइम पास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार जब रोडमैप बन जाता है और उसपर काम चलता रहता है. अधिकारियों को बेकार इंगेज किया जा रहा है जिसके कारण वो ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बिहार दौरे के सवाल पर लालू ने कहा कि जनता के सामने अपनी बात कहने के लिए वो बिहार का भ्रमण कर रहे हैं.