Categories: Crime

रक्षा बंधन पर बहनों को CM योगी का तोहफा, 24 घंटे मुफ्त में करें सफर

ए.एस.खान / रॉबिन कपूर 

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आधी आबादी के लिये बड़ा धमाका कर विरोधियों को चित्त कर दिया है। रक्षा बंधन के पर्व पर पूरे यूपी में कहीं भी रोडवेज से सफर करने पर बहनों को कोई पैसा नहीं देना होगा। यानी न पैसा देना है और न ही टिकट ही लेना है। बहने भाईयों को राखी बांधने चाहे जहां जाये। उन्हे बस से सफर करने पर कोई किराया नहीं चुकाना होगा। सीएम योगी ने इस बावत अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर बयान जारी किया है। जिसमें लिखा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर 6 अगस्त रात 12 बजे से 7 अगस्त रात 12 बजे तक परिवहन निगम की सभी बसों में बहनों की यात्रा नि:शुल्क होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले कभी भी यूपी में ऐसी सुविधा की घोषणा नहीं हुई थी। यह पहली बार होगा जब रक्षा बंधन के दिन यूपी में बहने कहीं भी मुफ्त में रोडवेज से यात्रा कर सकेंगी। सीएम के इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में आधी आबादी ने उन्हे धन्यवाद देना शुरू कर दिया है। क्योकि रक्षा बंधन पर यह बड़ा तोहफा साबित होगा।
इस घोषणा के अनुसार 6 अगस्त रात 12 बजे से महिलाएं रोडवेज बसों का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगी। यह क्रम 7 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस बावत आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है । जैसा की आप जानते हैं रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। भाई बहन के पवित्र रिश्ते की डोर को चिरकाल तक ज्वलंत रखने वाला यह पर्व आस्था विश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है । जहां भाई बहन की सुरक्षा का वचन देता है तो बहन द्वारा बांधी गयी रेशम की डोरी भाई की लंबी उम्र का भरोसा प्रदत्त करती है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago