हरि शंकर सोनी
लेकिन सफाई ना होने के कारण पानी आगे तक बढ़ता ही नही यही गांव तक ही रह जाता हैं गांव कें फसलो को काफी नुकसान होता रहता है सफाई कर्मचारी कें ठेकेदार लखराज सिंह की मनमानी सें किसान की फसल जलमग्न हो गए है कई बार नहर कटने की जानकारी उच्चधिकारियों तक की गई लेकिन कोई भी आधिकारी सुनने का नाम भी नही लिया वही पर गांव मे जब नहर की कटान काफी तेज हुआ ग्रामीणों कें घरो तक पानी पहुचा तब लोग परेशान हों गये तब किराए पर जे सी बी कें सहारे नहर को बंधवाया गया तब जा कर कही नहर का पानी बन्द हुआ लेकिन नहर पुरी तरह सें डैमेज होने कें कारण नहर फिर दुसरी जगह कट जाता रहता है अभियाँ कलाँ में सफाई ना होने कें कारण गांव कें किसान को काफी नुकसान हुआ हैं वही पर गांव कें घरों तक पानी घुस गया तब दुबारा इसकी खबर अधिकारियों को दी गई तब नहर बिभाग कें पूर्व अधिकारी सी बी सिंह और ठेकेदार लखराज सिंह नें मौके पर कर जाच किया गया पिछले 10 सालो में नहर की सफाई को ध्यान ना देने कें कारण किसानों कें फसलो का नुकसान होता रहता है एवं ग्रामीणो कें घरो में भी पानी घुसा हैं वही पर मौजूद वर्तमान नहर विभाग अधिकारी ए के सिंह और सहायक अरुण बर्मा नहर बिभाग के सफाई कर्मी रामबरन और छेदी भी मौजूद रहे. वही पर राम जीत मिश्रा रबी पाण्डेय कल्लू पाण्डेय कें भी घरो में भी पानी पहोच गया
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…