Categories: Crime

लाल निशान पार कर तल्ख तेवर से आबादी की ओर तेजी बढ रही है घाघरा, तटवर्ती वाशिंदों मे दहशत

अंजनी राय 

बलिया। घाघरा के बढते तेवर ने खतरे के लाल निशान को पार् कर नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि का क्रम जारी है ।नदी की उफान मारती लहरों ने सोमवार को ही लाल निशान पार कर लिया था। लाल निशान पार करने के बाद घाघरा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार नदी का जलस्तर मंगलवार को अपराह्न 2 बजे 64.150 मीटर दर्ज किया गया जो लाल निशान से 14 सेंटीमीटर ऊपर है।

जबकि लाल निशान 64.010 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि जल स्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से नदी का पानी बढ़ रहा है। आयोग की माने तो अगले 24 घंटे में जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना प्रबल है। चालू बरसाती मौसम के दौरान पहली बार लाल निशान पार करने वाली घाघरा नदी के तेवर तल्ख हो गए हैं। नदी के विकराल रूप को देखकर तटवर्ती सैकड़ों घरों के हजारों लोग सहमे हुए हैं। नदी का पानी बसे आबादी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कई गांव पानी से घिर गए हैं। टीएस बंधे से सटकर नदी का पानी बह रहा है। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के गुलौरा- मठिया स्थित शिव मंदिर के किनारे भी पानी का बढ़ाव हो गया है। मठिया, गुलौरा, खैरा,टगुनियां हा-हा नाला राजभर बस्ती ,सहियां और आदि ग्रामों के पास पानी की लहरे पहुंच गयी है। बेल्थरा बाज़ार के गौतम बुद्ध घाट पर स्थित मंदिर व् सहियां स्थित रामलीला मंच भी पानी से घिर गया है। हा -हा नाला ,तुर्तीपार और हल्दीरामपुर रेगुलेटर पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। जल स्तर में वृद्धि को देख तटवर्ती वाशिंदे बाढ़ की आशंका को लेकर काफी भयभीत हो गए हैं। उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया की संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित कर कर्मचारियों की तैनाती कर दिया गया है। वहीं संभावित बाढ़ को लेकर खतरे से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

संभल में जारी है बावड़ी की खुदाई सर्वे के लिए एएसआई की टीम पहुची खुदाई स्थल

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…

43 mins ago

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

18 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

19 hours ago