Categories: Politics

सरकार का लक्ष्य प्रदेश होगा अपराध मुक्त – ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

अंजनी राय

बलिया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का सर्वमान्य हल निकालने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि राम भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। शीर्ष अदालत ने भी कहा है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ है। श्री शर्मा शनिवार को बिल्थरारोड मे जिला पंचायत के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्ष पूर्व विदेशी आक्रमणकारियों ने भारतीय संस्कृति को तहस-नहस करने की साजिश की। राम जन्मभूमि मसले का सर्वमान्य समाधान देश हित में है ।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पूर्वांचल की घोर उपेक्षा की है। बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं। हम बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं ।उम्मीद है कि दो साल में बुनियादी सुविधाएं पटरी पर आ जाएगी ।उन्होंने सपा पर तंज कसा ।कहा की सपा में नेतृत्व का संकट है ।जो अपना घर नहीं संभाल सकते वे देश का क्या संभालेंगे ।उन्होंने समाजवादी पार्टी को आत्म चिंतन की नसीहत दी ।प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गैर-भाजपा दल अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। योगी राज में अपराधी जेल की सलाखों में होंगे या प्रदेश छोड़ देंगे । योगीराज में अपराधी जेल की सलाखों में होंगे या प्रदेश छोड़ देंगे ।रागिनी हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह वहशीपन की पराकाष्ठा है । जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि घटना के आठ घंटे के भीतर आरोपी पकड़ लिए गए तथा घटना में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में बच्चों की मौत की घटना की जांच की जा रही है ।घटना के दोषी जनों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

7 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

10 hours ago