Categories: Crime

आजमगढ़ के दो दर्जन भोले भक्‍त सड़क हादसे में घायल

यशपाल सिंह 

आजमगढ़। सावन मास में गाजीपुर जनपद स्थित अमवा की सती माई का दर्शन-पूजन करने जीयनपुर कस्बे से जा रहे दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु पिकअप पलटने से घायल हो गए। दुर्घटना सोमवार की सुबह मऊ जिले के रतनपुरा क्षेत्र में हुई। घायलों में दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई गई है।

जीयनपुर बाजार के नौशहरा वार्ड निवासी दो दर्जन श्रद्धालु सोमवार की सुबह पिकअप वाहन में सवार होकर अमवा की सती माई स्थान पर जा रहे थे। मऊ जिले के रतनपुरा क्षेत्र में स्कूली बच्चे को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में सावित्री (50), रीना (32), श्याम दुलारी (60), प्रवेश (13), रेखा (17), सावित्री (18), रीता (50), शंभू (12), रीमा (17), सीमा (23), मनभावती (40), सुमित्रा (50), लक्ष्मीना (50), सुभावती (45), पूजा (20) व निर्मला देवी (45) सहित कुल 25 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में घायल शंभू (12) व रीमा (17) की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

10 hours ago