अब्दुल रज़्ज़ाक थोई
जयपुर -पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस भवन को लाइटिंग से सुशोभित किया गया ।इससे इस भवन की स्थिति बेहतर हुयी है।और चार चाँद लग गये। पुलिस कमिश्नर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट का आर्किटेक्चरल लाईटिंग की दिशा में यह अनूठा प्रयास है। कमिश्नरेट द्वारा समय -समय पर आमजन को पुलिस से जोड़ने एंव जन सहभागिता बढ़ाने के लिए नवाचार किये गए है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया कि लाईटिंग की यह व्यवस्था राष्ट्रिय पर्वो ,त्यौहारो के साथ -साथ प्रतिदिन सांय 8 बजे से 10 बजे तक ही की जायेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (कंट्रोल रुम)ने इस भवन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य महाराजा सवाई राम सिंह ने शाही मेहमानों को ठहराने के लिए वर्ष 1869 में प्रारंभ किया ।उन्होंने बताया कि 04 जनवरी 2011 को जयपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागु होने पर जयपुर पुलिस आयुक्तालय का गठन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने (EESL)रीतूसिंह व गिरजा शंकर तथा फिलिप्स के आसिफ को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानीय किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस सेंट्रल बेंड ने भी प्रस्तुति दी।तथा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एंव सीएलजी मेम्बर्स उपस्थित थे।