Categories: Crime

हेलमेट पहन कर निकले पुलिस के जवान यातायात नियमों का सिखाया पालन

समीर मिश्रा
कानपुर देहात के पुलिस लाइन माती में  पुलिस कर्मियों के सम्मेलन में एसपी ने जवानों की समस्याएं सुनने के साथ ही निस्तारण के निर्देश दिया व  दोपहिया वाहन चलाते समय पुलिस कर्मियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की हिदायत भी दी। इसके बाद यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कर्मियों की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना  भी किया

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सम्मेलन में एसपी डीपी सिंह ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्रभावी निदान कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करने व दोपहिया वाहन व चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की हिदायत दी उन्होंने पुलिस कर्मियों को यातयात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ यूपी-100 के पुलिस कर्मियों की ड्यूटियों को चेक करने तथा यूपी-100 आइटेक्स द्वारा निर्गत आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए यूनिट के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस लाइन से हेलमेट लगवाकर बाइक सवार पुलिस कर्मियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से अकबरपुर, बारा जोड़, जैनपुर, नवीपुर माती होते हुए लौटी। बाइक पर हेलमेट पहने पुलिस जवानों ने जगह जगह रुककर चालकों से नशे में वाहन न चलाने, हेलमेट लगाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए लोगो को जागरूक भी  किया
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago