अंजनी राय
बलिया। 09 अगस्त से शुरू हो रहे अगस्त क्रान्ति, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 18 व 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस मनाये जाने की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाय, यह कार्यक्रम सभी का है। उन्होंने सभी अधिकारियों शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी लोग नया राष्ट्रीय झण्डा व रस्सी खरीद लें। झण्डा बांधते समय यह देख ले कि सही ढंग से बंधा हो, डंडा सीधा हो, राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुडियां बांध कर फहराये। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट के साथ प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका विद्यालय एवं प्राइवेट कालेज की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवकुमार कौशिकेय, नेहरू युवा केन्द्र व प्राइवेट स्कूल के माध्यम से की जायेगी। जिला चिकित्सालय में मरीजों को दुग्ध एवं फल का वितरण सीएमओ के माध्यम से किया जायेगा। नारी निकेतन निधारिया में मिष्ठान का वितरण साहूहित कारिणी समिति के उपाध्यक्ष डा. जगजीवन प्रसाद गुप्ता द्वारा की जायेगी। मलिन बस्तियों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे को दी गयी। सिकन्दर खां, मुश्ताक मंजर, एडवोकेट राजेन्द्र चौधरी, अपराध निरोधक कमेटी के मंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। सीडीओ संतोष कुमार, एडीएम मनोज कुमार सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय, सीआरओ त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, एएसपी विजयपाल सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।