Categories: Crime

स्वदेशी रथ यात्रा का हुआ स्वागत

हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर. सुलतानपुर से चलकर आयी स्वदेशी रथ यात्रा का किया गया जोरदार स्वागत  आज दिनांक 03/08/2017दिन गुरूवार तहसील कादीपुर में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में एक रथ यात्रा निकाली गई यह रथ यात्रा  सुलतानपुर से चलकर लंभुआ  चांदा होते हुए कादीपुर पटेल चौक  पहुचा जहा पर सैकडो लोगो के द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत उसके बाद रथ यात्रा पान्डेय बाबा ,दियरा जयसिंहपुर होते हुये सुलतानपुर के लिए प्रस्थान किया। यहां पर बीजेपी कार्यकर्तावों एवं ब्यापारियों ने रथ मे आये हुए लोगों का भब्य स्वागत एवं माला पहना कर स्वागत किया।

जिसमें बीजेपी के प्रान्तिय संगठन मंत्री अजय उपाध्याय ,यात्रा प्रभारी डॉ सुरेन्द्र नागर ,बृजेश पान्डे प्रयाग बिभाग यात्रा प्रभारी कैप्टन मुकेश,जिला संयोजक डॉ राम जी गुप्ता ,कृष्ण मोहन मिश्रा ,रामनारायण उपाध्याय,निशाकान्तपान्डे, बीरेन्द्र भार्गव,शिवम मिश्रा ,अजय बिक्रम सिह,महेश ,मनीष,अनिरूद्ध शुक्ला ,अंकित पान्डेय,भूपेन्द्र तिवारी,बिनोद उपाध्याय,संदीप मोदनवाल,सर्वेश सिह, ललित कसौधन,ने ब्यापारियों से आग्रह एवं विनती की कि सभी ब्यापारी भाई चाईना का सामान न खरींदे न बेंचें।उन्होने नारा भी लगाया स्वदेशी लावो बिदेशी हटाओ।और सभी ब्यापारियों को संकल्प भी दिलाया। कादीपुर से शनि शुक्ला अंकित सिंह आजाद ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। सुल्तानपुर से आये हुए यात्रा प्रभारी डा- सुरेश नागर  प्रयाग बिभाग यात्रा प्रभारी कैप्टन मुकेश जी जिला संयोजक डा- रामजी गुप्ता समेत सैकड़ो लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

14 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

15 hours ago