Categories: Crime

भारत-नेपाल की मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ा तराई में बाढ़ का कहर

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी //पलिया कलां =नेपाल के पहाड़ों पर हो रही घनघोर बरसात से भारत-नेपाल की मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ गया है।जिसके कारण बाढ़ ने तराई इलाकों में  अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है और अब ग्रामीणों ने आने जाने के लिये नाव का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और वहीं खेतों में सैकड़ो बीघा की फसलें जलमंगन हो गई है।जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल भारत के पडोसी देश नेपाल के पहाड़ों पर लगातार कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।जिससे मोहाना नदी  ने अपना विकराल रूप धारण कर तराई में कहर बरपाना शुरू कर दिया है।जिसके कारण हमारे जिले के पलिया क्षेत्र से सेट गाँव चमर  बोझ,मुजहा ,मकन पुर सहित बहुत से गाँव के लोग  बांढ की विनाश लीला झेल रहे है और उनके खेतों में सैकड़ो बीघा धान एवं गन्ना की फसलें डूब गई हैं।वहीं बाढ़ से दोनों देशों की बाजारों के व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ा है साथ ही तहसील पलिया में भी बाजारों की रौनक समाप्त हो गयी है वहीं ग्राम प्रधान मकनपुर  ने बताया कि बाढ़ की वजह से हमें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पुल  पर पानी आ जाने की हमें अब आवाजाही के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा परेशानी तो बच्चो को होती है जिन्हे विद्यालय जाने के लिये नाव का ही सहारा लेना पड़ता है  वजह से  नदी में जलस्तर कम होने के बाद नाव का संचालन किया जयेगा । नदी का विकराल रूप होने और आवागमन ठप होने के बावजूद कोई भी  प्रशासनिक अधिकारी मौके का मुआयना करने नहीं पंहुचा है ।इससे ग्रामीणों असंतोष व्याप्त है।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago