Categories: Crime

बोलेरो व बाइक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल

सुहैल अख्तर

घोसी(मऊ)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत मंगलवार को 11 बजे बड़गांव भरौटी  गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग 29 पर बोलेरो व बाइक की टक्कर से(22) वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र बेचन निवासी बड़गांव उत्तरी घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बड़गांव उत्तरी निवासी (18)वर्षीय भोनू व (25) वर्षीय मनोज पुत्रगण योगेंद्र राजभर  को उपचार के लिए ले जाते समय भोनू रास्ते में ही दम तोड़ दिया तथा मनोज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह भोनू अपने भाई मनोज और दोस्त प्रदीप के साथ बीए में प्रवेश लेने बनगांवा गया था। प्रवेश लेकर लौटते समय भरौटी के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर मारते ही बोलेरो पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज को सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना एम्बुलेंस को दि गयी लेकिन एम्बुलेंस 40 मिनट बाद घटना स्थल पर पहुँच सकी। घटना स्थल पर ही प्रदीप कुमार पुत्र बेचन ने दम तोड़ दिया। जबकि भोनू व मनोज पुत्रगण योगेंद्र राजभर  बुरी तरह घायल हो गया।  उपचार के दौरान भोनू ने दम तोड़ दिया। जबकि मनोज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर शव को रखकर चक्का जाम लगा दिया । लगभग छ घण्टो के इस जाम में आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही घोसी कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुँचे मगर कोतवाल के काफी समझाने बुझाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक न सुनी।  जाम की सूचना मिलते ही  सीओ घोसी तथा एसडीएम घोसी पहुँचे उसके बावजूद भी जाम नहीं खुला। जिलाधिकारी ऋषि रेन्द्र कुमार ने पीड़ित परिवार को पांच -पांच लाख का आर्थिक सहयोग दिया । तब जाकर जाम खुला।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

21 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

22 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

22 hours ago