Categories: NationalSpecial

सीमा के जवानों ने मनायी योमे आजादी का जस्न

फारूख हुसैन 

लखीमपुर खीरी// गौरी फंटा – इंडो नेपाल सीमा गौरी फंटा बार्डर पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया है। स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर जी कम्पनी की 39 बटालियन एस एस बी ने भारत नेपाल के प्रवेश द्वार पर ध्वजारोहण कर भव्य समारोह का आयोजन किया है। इस शुभ अवसर पर नेपाल से आए मुख्य अतिथि ए पी एफ के एसपी श्याम सिंह को एस एस बी कमांडेंट बी एस सिद्धू ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही राष्ट्र भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से नोमैनस लैंड पर पैंतालीस फुट का राष्ट्रीय ध्वज स्थायी रूप से स्थापित किया गया है जिसकी देख रेख के लिए एस एस बी जवानो की एक चार की गारद स्थायी रूप से नियुक्त की गयी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस एस बी कमांडेंट ने राष्ट्र विरोधियो एवं अराजक तत्वो  को कड़ा सन्देश दिया वहीं सभी अधिकारियो तथा कर्मचारीयो  के साथ राष्ट्र हित मे सेवा सुरक्षा बंधुत्व का संकल्प लिया । इस मौके पर एस एस बी  इंचार्ज संजीव कुमार गुप्ता, सुरेश जाट पोस्ट कमांडर एस आई ब्रजमोहन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । इसके साथ ही सीमा पर स्थित कस्टम विभाग मे चित्रगुप्त श्रीवास्तव, बन विभाग मे दीप चन्द्र, सी पी ओ आफिस मे जयशंकर सिंह, कोतवाली पुलिस मे दिनेश चन्द्र मिश्रा ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया ।

pnn24.in

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

3 hours ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

24 hours ago