यशपाल सिंह.
आजमगढ़//पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त जनपदवासियों व पुलिस परिवार को शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि देश की स्वतंत्रता लाखों देश भक्तों के बलिदान के पश्चात प्राप्त हुई है। अब हमारा कर्तव्य है कि देश की आजादी और राष्ट्र की एकता की रक्षा करें तथा राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए तन-मन से कार्य करें। उन्होने कहा कि राष्ट्र के हित में हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम शान्तिपूर्ण संवैधानिक तरीके से देश की प्रगति में योगदान करें. तथा भयमुक्त व सुरक्षित समाज निर्माण में योगदान और देश सेवा का संकल्प लें.
इस अवसर पर मुख्य आरक्षी ना0पु0 शिवलाल यादव को पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्याः डीजी-चार-122(4)-2017, दिनांक-13.08.2017 द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2017 (15 अगस्त) के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश, लखनऊ द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं रू0-5000/- नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य आरक्षी ना0पु0 शिवलाल यादव पुत्र राम गनेश यादव, निवासी-चकरासी, थाना-चिल्ह, जनपद-मिर्जापुर के मूल निवासी है। पुलिस विभाग मे दिनांक-10.12.1980 को आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हुये तथा दिनांक-16.02.2014 को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति प्राप्त किये। अब तक जनपद-गोरखपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर व भदोही मे नियुक्त रहे तथा वर्तमान समय मे जनपद-आजमगढ़ के डी0सी0आर0बी0 शाखा मे मुख्य आरक्षी ना0पु0 पद पर नियुक्त हैं। इन्होने अपनी 57 वर्ष 02 माह 24 दिन की सेवा मे 91 नकद व 14 उत्तम प्रविष्टि प्राप्त किये है।
इस अवसर पर सम्मनित होने वाले लोगो में 01- शुभम गुप्ता पुत्र स्व. शिवचरन गुप्ता, 02-संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह, 03-किशन सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह, 04-सूरज सिंह पुत्र साहब राज सिंह, 05-मनोज सिंह पुत्र रणजीत सिंह, 06-महेश विश्वकर्मा पुत्र तहसीलदार, 07-सचिन सिंह पुत्र कमल बहादुर सिंह, 08-राजेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, 09-हिमांशु सिंह पुत्र अशोक सिंह, 10-सत्येन्द्र सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह, समस्त निवासीगण-देवकली, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ को ग्राम देवकली, थाना-मेंहनगर, आजमगढ़ में दुर्दान्त 15000/- रू0 पुरस्कार घोषित जयहिन्द यादव से मुठभेड़ के दौरान अत्यन्त शौर्य, वीरता एवं साहस का परिचय देते हुए अद्भुत एवं अद्वितिय पराक्रम का प्रदर्शन करते हुये पुलिस टीम की सहायता किये जाने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा दिनांक-03.08.2017 को ग्राम देवकली, थाना-मेंहनगर, आजमगढ़ में दुर्दान्त 15000/- रू0 पुरस्कार घोषित जयहिन्द यादव से मुठभेड़ के दौरान अत्यन्त शौर्य, वीरता एवं साहस का परिचय देते हुए अद्भुत एवं अद्वितिय पराक्रम का प्रदर्शन करने पर थानाध्यक्ष मेहनगर चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द यादव, प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र यादव, आरक्षी विनय सिंह, आरक्षी विनोद सरोज, आरक्षी बृजेश यादव, आरक्षी अवधेश सिंह, आरक्षी औरगजेब खाॅ, आरक्षी अनुज सिंह, आरक्षी चन्द्रजीत यादव, आरक्षी पवन यादव, आरक्षी मनीष सिंह, आरक्षी राजू सिंह, आरक्षी चालक भुल्लन यादव, कम्प्युटर आपरेटर चन्द्रमा मिश्रा, आरक्षी कमलनाथ सिन्धिया, आरक्षी दिवाकर वत्स, ओ0पी0 दिनेश यादव को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त दिनांक-17.07.2017 को ग्राम मुन्दरा सराय, थाना-कोतवाली, आजमगढ़ मे दुर्दान्त रू0 एक लाख के पुरस्कार घोषित अपराधी भीम उर्फ सागर से मुठभेड़ के दौरान अत्यन्त शौर्य, वीरता एवं साहस का परिचय देते हुए अद्भुत एवं अद्वितिय पराक्रम का प्रदर्शन करने पर थानाध्यक्ष बरदह सुरेश चन्द्र यादव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द यादव, प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र यादव, आरक्षी विनय सिंह, आरक्षी विनोद सरोज, आरक्षी बृजेश यादव, आरक्षी अवधेश सिंह, आरक्षी औरगजेब खाॅ, आरक्षी अनुज सिंह, आरक्षी चन्द्रजीत यादव, आरक्षी पवन यादव, आरक्षी मनीष सिंह, आरक्षी राजू सिंह, आरक्षी चालक भुल्लन यादव, कम्प्युटर आपरेटर चन्द्रमा मिश्रा, आरक्षी कमलनाथ सिन्धिया, आरक्षी दिवाकर वत्स, ओ0पी0 दिनेश यादव को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम मे डायल 100 के पीआरवी 1007 पर नियुक्त एच0सी0पी0 नौनी प्रसाद, आरक्षी रामलवट, आरक्षी चालक जितेन्द्र कुमार को दिनांक-22.06.2017 को सूचना प्राप्त हुआ की जुनैदगंज लछिरामपुर में चार-पांच व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मारूती कार अपहरण करके भागा जा रहा है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौकेे पर पहुचकर पीआरवी कर्मीयो द्वारा चौकी प्रभारी रोडवेज की सहायता से पीडित व्यक्ति और अपहरणकर्ताओ को पकडकर विधिक कार्यवाही हेतु थाना स्थानीय को सुपुर्द किये जाने पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
डायल 100 के पीआरवी 1060, फुलपुर पर नियुक्त एच0सी0पी0 जगमोहन प्रसाद , आरक्षी अख्तर अली, आरक्षी गुलाबचन्द्र को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दशमड़ा मे कुछ लोग चोरी कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौकेे पर पहुचकर ज्ञात किये कि तीन चोर खेत कि तरफ अंधेरे मे भागे है। पीआरवी कर्मीयो द्वारा गांव के लोगे के साथ अंधेरे मे पीछा कर भागते हुये चोरो को दौडाकर पकड़ लिया गया तथा विधिक कार्यवाही के लिये थाना स्थानीय को सुपुर्द किये जाने पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।