Categories: Crime

पांच को बंधक बनाकर दबंगों ने दी तालिबानी सजा

चोरी के आरोप में दी गई सजा
बिजली के करेंट के झटके लगाये गये व पेशाब भी पिलाया गया, गुप्तांगो में पेट्रोल भी डाला गया
नूर आलम वारसी.
बहराइच. प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद है कानून को ताख में रखते हुए खुद ही चोरी के आरोप में पांच युवको को तालिबानी सजा दे डाली उन आरोपियों को रात में घर से उठा कर बंधक बना कर रात भर लाठियों से पिटा यही नहीं जब उनका मन नहीं भरा तो आरोपियों के बिजली के करेंट के झटके लगाये गए व पेशाब भी पिलाया गया और गुप्तांगो में पेट्रोल भी डाला गया जब आरोपियों में से 2 की हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो दबंगों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती करवाया जहा इसकी सुचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आनन फानन में कारवाही करते हुए मामला दर्ज कर कारवाही शुरु कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गई

आप को बता दे की ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के जनपद बहराइच के  कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन का है जहा  कुछ दबंग  गांव के ही पांच लोगों को अपने घर से बुला लाए इसके बाद चोरी का आरोप लगाकर उन्हें बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पिटाई की बिजली के करेंट के झटके लगाये गए व पेशाब भी पिलाया गया और गुप्तांगो में पेट्रोल भी डाला गया जिसकी सूचना पाकर एएसपी कमलेश दीक्षित सीओ के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराया तकरीबन चार घंटे तक एएसपी ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, प्राण घातक हमला, बलवा समेत अन्य आपराधिक मुकदमें दर्ज किए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है
दिन पूर्व कैसरगंज  थाना क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन में अजय प्रताप सिंह के घर पर  चोरी हो गई थी इस मामले में कैसरगंज थाने में उनकी तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी इसी बीच देर शाम अजय प्रताप सिंह अपने अन्य साथियों के साथ गांव पहुंचे जहा  मनोज, अनंतराम व हनुमान पुत्रगण राजाराम, महादेव, पैरू पुत्र नौरंग को पूछताछ के बहाने घर से बुला ले गए  घर ले जाकर सभी को बंधक बनाकर लाठी डंडों से पिटाई की सूचना पर एएसपी, सीओ, एसओ पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और बंधक बनाकर पिटाई किए जा रहे लोगों को मुक्त कराया एएसपी ने बताया कि राजाराम की नामजद तहरीर पर हत्या के प्रयास, प्राण घातक हमला, बलवा, बंधक बनाकर प्रताड़ित करने, मारपीट व जान माल की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है एएसपी ने बताया कि नामजद आरोपियों में से ओम प्रकाश, मनोज व बैजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago