Categories: Crime

अलीगढ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर, सीओ व दारोगा घायल

अलीगढ़, 29 सितंबर। यूपी के अलीगढ जिले के जवां क्षेत्र में कल रात सीडीएफ चौकी के पीछे पुलिस ने घेराबंदी कर 50 हजार के इनामी बदमाश विकास खुजली को मार गिराया। इस दौरान साथी फरार हो गया। मुठभेड़ में सीओ बरला अनुज कुमार चौधरी, सर्विलांस के दारोगा अभयपाल शर्मा घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ बरला अनुज कुमार के मुताबिक गुरुवार रात नौ बजे सीडीएफ चौकी के पास बाइक सवार दो बदमाशों की आने की उन्हें सटीक सूचना मिली। एसओ जवां अमित यादव को बदमाशों के पीछे लगाया। इस दौरान एसओजी व सर्विलांस टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश चौकी के पास से होकर सेंट्रल डेयरी फार्म के रास्ते की ओर मुड़ गए। 500 मीटर दूर जाकर बदमाशों की बाइक बजरी पर फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आठ राऊंड फायर किए। दारोगा अभयपाल के बायें हाथ में गोली लगी। पेट में दायीं ओर गोली लगने से सीओ भी घायल हो गए। पुलिस की गोली से एक बदमाश ढेर हो गया। उसकी शिनाख्त विकास खुजली पुत्र पुष्पेंद्र निवासी हरचंद्रपुर, अहमदगढ़ (बुलंदशहर) के रूप में हुई। वह 17 जुलाई को धनीपुर पर हुई 34 लाख की लूट में फरार चल रहा था। सीओ तृतीय ने टीम के साथ जंगल में देर रात तक फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की। मौके से पिस्टल, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए।

pnn24.in

Recent Posts

क्या ईरान के संभावित हमले से डर गए नेतान्याहू….? सुरक्षा की दृष्टि से टाल दिया बेटे की शादी

ईदुल अमीन डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता…

9 mins ago

मध्य प्रदेश: 10 हाथियों की मौत पर बोले जीतू पटवारी ‘ये मौत कोई दुर्घटना नही, उनको ज़हर दिया गया था’

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों के भीतर…

24 mins ago