Categories: Crime

कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार

सुहैल अख्तर 

मधुबन(मऊ) ।। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात्र एक हजार लीटर अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब से भरी वाहन से बरामद किया। एक गिरफ्तार गिरफ्तार तीन फरार। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान में थाना मधुबन पुलिस शनिवार की रात्री में थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला मय हमराहीयों के साथ देखभाल क्षेत्र करते हुए मर्यादपुर बाजार पहुँचे जहाँ पहले से मौजूद चौकी इंचार्ज रामपुर बेलौली उ0नि0 सच्चिदानंद यादव मय हमराही के साथ मौजूद रहे। मुखबिर की सूचना मिली कि दुबारी के तरफ से एक बोलेरो गाड़ी में कुछ व्यक्ति अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब भारी मात्रा में लेकर बेलथरा कि तरफ जाने वाले है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रियाज कान्वेंट स्कुल के पास आकर बैरियर लगाकर चेकिंग करना शुरू कर दिया कुछ देर में मधुबन के तरफ से एक बोलेरो गाड़ी तेजी से आयी और पुलिस वालो को देखकर अचानक गाड़ी रोककर कुछ व्यक्ति उतर कर भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया परन्तु अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गये। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गाड़ी से उतरते वक्त ही दबोच लिया नाम पता व तलाशी लिया गया तो अपना नाम शिवनाथ उर्फ सिंकू पुत्र दीना यादव सा0 नई बस्ती दुबारी मधुबन मऊ बताया व तलाशी लिया गया तो बोलेरो गाड़ी में 12 बोरियों के अन्दर बलाइडर में लगभग 1000 लीटर अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब मिली व एक झोले में अलग-अलग पन्नीयों में नौशादर, फिटकरी, नमक व यूरिया मिला। पकड़े गये व्यक्ति से भागे गये व्यक्तियों का नाम पता पुछा गया तो बताया कि रामू चौहान पुत्र अज्ञात सा0 रमउपुर गंगउपुर थाना मधुबन मऊ, आल्हा यादव उर्फ विजय बहादुर पुत्र मोति यादव सा0 नई बस्ती दुबारी व बब्लू यादव पुत्र रामजीत यादव सा0 लक्ष्मीपुर दुबारी थाना मधुबन मऊ थे। पुछताछ में बताया कि हम चारो लोग दारू निकालकर बेचने का काम करते है और इसी गाड़ी से माल सप्लाई करते है। अभि0गण उपरोक्त के विरूद्ध जुर्म धारा 272, 273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम व 207 एमभी एक्ट के तहत चालान किया गया।
बरामदगी
12 बोरीयों के अन्दर बलाइदर में 1000 ली. अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब
एक झोले में 2.5 किलो नौशादर, 4 किलो यूरिया, 4 किलो नमक व 2 किलो फिटकरी
एक बोलेरो गाड़ी न0 यूपी 63 जे 2200
एक व्यक्ति गिरफ्तार व तीन अन्य फरार

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

3 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

3 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

6 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

7 hours ago