बलिया: बिल्थरा रोड मे लखनऊ के प्रमुख सचिव व बलिया के नोडल अधिकारी अजय सिंह चौहान ने किया बिल्थरा रोड तहसील का निराक्षण व सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र का भी किया निराक्षण सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र मे मिली खामियां को देख कर भड़के लखनऊ के प्रमुख सचिव व बलिया के नोडल अधिकारी अजय सिहँ चौहान ने सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के अधीक्षक जी पी चौधरी को सक्त हिदायत दिया की अगली बार इस तरह का कोई भी कमी मिलता है तो उनके सख्त करवाई की जाएगा।।
प्रमुख सचिव व बलिया के नोडल अधिकारी चौहान ने अधीक्षक जी पी चौधरी से यह भी पूछा की समुदायिक केन्द्र मे एक भी ऐसा कोई भी ब्यस्था ठीक हो वही दिखा दिजिये. इस दौरान नोडल अधिकारी ने दवा का स्टोर रुम भी चेक किए और एसडीएम को यह निर्देश भी दिए की दवा की मिलानी करले अगर दवा का स्टाक कम होता है तो इसका भुगतान अधीक्षक जी पी चौधरी के वेतन से काट कर किया जाएगा इसी के साथ लखनऊ के प्रमुख सचिव व बलिया के नोडल अधिकारी अजय सिहँ चौहान ने बस स्टाप का भी किया निराक्षण के दौरान बस डिपो के प्रभारी एआरम से बात चित किऐ इस निराक्षण के दौरान एसडीएम सुशील श्रावास्त व तहसीलदार यशवंत राव व उभाँव थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिहँ भी मौके पर मौजूदा थे
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…