मनीष गुप्ता / अनुपम राज
वाराणसी, 24 सितंबर. बनारस में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम और बीएचयू में छात्राओं के धरने की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की सूचना पर रविवार की दोपहर राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल पत्रकारों से मुलाकात की और घटना स्थल के अंतर्गत आने वाले बनारस के थाना लंका में जाकर प्राथमिकी संख्या 1180/17 दर्ज कराई. घटना के संदर्भ में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ धारा 323, 325, 352 और 393 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
हेमन्त तिवारी ने इसके बाद बनारस के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण और पुलिस महानिरीक्षक (प्रभारी) प्रेमप्रकाश के साथ टीवी चैनल समाचार प्लस के ब्यूरो कार्यालय में जाकर चैनल के यूपी हेड आलोक पांडे व कैमरामैन कौशलेन्द्र उपाध्याय से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. शनिवार रात हुए लाठीचार्ज में आलोक पांडे व कौशलेन्द्र को गंभीर चोटे आयी हैं. इसके बाद सभी अधिकारियों के साथ हेमन्त तिवारी ने अस्सी घाट स्थित होटल जाकर घटना में गंभीर रुप से घायल टीवी चैनल न्यूज वर्ल्ड इंडिया के अमितेश श्रीवास्तव व कैमरामैन अरशद खान से भी मुलाकात की. लाठीचार्ज में अमितेश श्रीवास्तव को गंभीर चोटे आए हैं व उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है साथ ही अरशद खान बुरी तरह से घायल हैं.
उक्त दोनो ही चैनलों के कैमरों को पुलिसवालों नें लाठीचार्ज के दौरान तोड़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना में पत्रकार अमितेश श्रीवास्तव का पर्स छीन लिया गया है व पत्रकारों से लूटपाट भी की गयी है. कल देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद श्री तिवारी ने वाराणसी के जिलाधिकारी और प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाये रखा और मुख्यमंत्री सचिवालय को भी घटना की गम्भीरता से अवगत कराया. हेमन्त तिवारी ने बताया कि प्रशासन को घटना के दोषियों पर कारवाई करने के लिए आज तक का समय दिया गया है. साथ ही टीवी चैनलों को हुयी क्षति का मुआवजा देने को भी कहा है.
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…