बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कथित छेड़खानी के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस के लाठी चार्ज पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव ललई ने कहा बीएचयू की छात्राओं पर बर्बर लाठी चार्ज अत्यंत निंदनीय है। उनकी मांग केवल सुरक्षा थी, क्या यह मांग अनुचित थी। उन्होंने सवाल भी किया, केन्द्र व प्रदेश सरकार को यह मांग मानने में क्या एतराज हो सकता है ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ केवल एक नारा ही है क्या। मोदी जी और योगी जी को तत्काल संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना चहिये और छात्राओं से सार्वजनिक माफी माँगना चहिये। हम हिन्दू तो नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं, उनके पैर छूते हैं, दान देते हैं, यह हिन्दुओं का धर्म है और परम्परा है।”और यह हिन्दुत्व के तथाकथित ठेकेदार कन्याओं पर लाठी बरसा रहे हैं। वह भी मालवीय जी द्वारा स्थापित बनारस (काशी) हिन्दू विश्वविद्यालय में, और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में। शर्म करो। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के बाद बीती रात पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
शनिवार की रात कुलपति आवास के पास पहुंचे छात्र और छात्राओं पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कुछ विद्यार्थी घायल हो गए। छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उन पर भी लाठी चार्ज किया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिये। सभी विद्यार्थी संस्थान में बृहस्पतिवार को हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वही आज ग्राम रोजगार सेवको पर की गयी लाठी चार्ज व 307 जैसी गम्भीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करने पर ललई ने कड़े शब्दो में निन्दा की और कहा समाजवादी पार्टी इनके संघर्षो का समर्थन करती है सड़क से सदन तक इनके पक्ष में लडाई लड़ेगी ।।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…