शाहजहाँपुर,तिलहर:-बीती रात पंचायत के बाद सुबह हुए झगड़े की दहशत ने बीमार छोटे लाल की जान लेली! प्रधान द्वारा झगड़े की दी गई सूचना पर समय के साथ पुलिस कार्यवाही करती तो मौत की बजह दहशत न होती और न ही प्रधान पर आरोप लगता!
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्राम रुजुआरी का है! जहाँ बीती रात ग्राम प्रधान राजेश एक पंचायत निपटान के लिए जेन्टर पुत्र अहिबरन के पारिवारियों मे! परन्तु पंचायत सो नाखुश हो जमकर गाली गलौज हुआ! ग्रामीणो के अनुसार प्रधान की ओर से उक्त प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गई परन्तु मौके पर पुलिस नही पहुंच पाई!
गांव के पूर्वोत्तर बाहरी क्षेत्र पुरायूँ रोड़ पुलिया के पास ग्राम प्रधान राजेश अपने आदमियों के साथ अपने खेत पर धान झुड़ाई कर रहे थे और वही मौके पर पहुंच जेन्टर पुत्र अहिबर अपने आदमियों के सगं गाली गलोज आरंभ की जिसके एबज बात बिगड़ गई और लाठी डंण्डो में बदल गई! आग की तरह फैली गींव में सूचना पाकर दोनो के परिवारी मौके पर पहुंचे परन्तु उससे पहले ही जेन्टर अपने साथियों के साथ भाग लिया इधर झगड़े से बचते अपने भाई को भागता देख छोटे लाल (४५) पुत्र अहिबरन के होश उड़ गये और उसकी हालत बिगड़ने लगी! घर तक पहुंचते पहुंचते उसके प्राण पखेरू हो गये जबकि मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि बीमार छोटे लाल की दबाई लेने हुतु दोनो भाई आगे पीछे मोटर साईकिलो से नगर की ओर जा रहे थे और प्रधान परिवार रास्ते में पड़ने बाले अपने खेतो पर साथियों संग पहले से ही मारतोड़ के लिए बैठे थे और वे बड़े भाई जेन्टर पर हमलाबर हुए जिसे देख दहशत में छोटे लाल की मृत्यु हो गई!
घटना स्थल से मिले सूत्रो की जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान अपने खेतो पर धान झोड़ रहे थे और पीछे से जेन्टर ने आकर गाली गलोज किया जो अचानक हुई ने हाथापाई डंण्डो के रुप में बदल गई! दोने के परिवारो में सूचना पहुंची परन्तु प्रधान का परिवार मौके पर पहले पहुंच गया तभी जेन्टर खुद को बचाते हुए वहां से भाग गया! छोटे लाल बीमार चल रहा था वह ठीक से चल फिर भी नही सकता था,घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और घर लाते लाते उसके प्राण निकल गये!
सूत्र यह भी बताते हैं कि जेन्टर का घर स्कूल के रास्ते में निर्माण है जिसके लिए प्रधान राजेश सामने से रास्ता मांग रहे थे!हांलाकि रास्ता मांगने के लिए प्रधान ने कानूनी तौर पर कार्यवाही की हुई है सूत्रो से यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक छोटो लाल नशे का आदी था जिसके कारण वह बीमार रहता था!
सबाल उठता है कि जब ग्राम प्रधान राजेश ने बीती रात की अपबीती पुलिस में शिकायत की तो उसे पुलिस ने गंभीरता से आखिर किसके दबाव मे नही लिया! छोटे लाल भले ही लम्बी बीमारी के चलते अपनी मौत मरा हो लेकिन यदि समय रहते ग्राम प्रधान की शिकायत पुलिस गंभीरता से लेती तो शायद मौत का आरोप किसी पर नही लगता या शायद फिर छोटो लाल की जान ही न जाती! सूचना मिलते ही मौको पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया!
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…