Categories: Special

अम्बेडकरनगर – डीएम साहेब इस सरकारी मशीन का उपयोग भगवा झंडे टांगने में हो रहा है

अनंत कुशवाहा

“पॉवर कैन डू एनीथिंग” आपने सुना ज़रूर होगा अमूमन दिखाई भी दे जाता है जब सत्ता के पॉवर के बल पर लोग अपनी मनमर्जी करते रहते है. इसका जीता जागता उदहारण आज अम्बेडकरनगर जिले में देखने को मिला जब सत्ता के नशे में चूर और सत्ता के बल पर शक्तियों को संगृहीत करते हुवे एक दल विशेष के लोगो ने नगर पालिका के प्रकाश व्यवस्था हेतु सुरक्षित सरकारी क्रेन का उपयोग नगर पालिका क्षेत्र में भगवा झंडा लगाने के लिये किया जा रहा है. शहर के मुख्य चौराहे पर सरकारी क्रेन से लगने वाले इन भगवा झंडो को अधिकारियो ने देख कर भी शायद नज़र अंदाज़ कर दिया होगा तभी दल विशेष के लोग इस तरह बेख़ौफ़ सरकारी मशीनों का उपयोग करते हुवे झंडे लगाते रहे और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहे. फोटो बताता है कि किसी की फिक्र नहीं है इनको क्यों हो फ़िक्र जब सत्ता अपने हाथ में है, वही शायद अधिकारी किसी तरह की आपत्ति करने में खुद के सर कोई बवाल नहीं मोल लेना चाहते होंगे अन्यथा सरकारी मशीनों का इस प्रकार व्यक्तिगत उपयोग ऐसे कोई भला कैसे कर सकता है,

प्रश्न तो यह उठता है कि शायद डीएम साहेब इस बात को भी मशीनों के अलावा नज़र अंदाज़ कर बैठे है कि इस मशीन पर आम जनता की गाढ़ी कमाई खर्च होती है और इसके खरीद से लेकर रख रखाव तक आम जनता की टैक्स के माध्यम से दिया गया मेहनत का पैसा खर्च होता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन अभी और कितना सरकारी मशीनरी का उपयोग व्यक्तिगत कार्यो में करने के लिये किसी दल विशेष को देता है.

pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

13 hours ago