Categories: UP

संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

नुरुल होदा खान 
बलिया. जनपद में पत्रकार हितों को संरक्षण करने और प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक्स को एक जगह सङ्गठित करके चलने वाले संगठन , संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन बलिया की बैठक दिनांक 24 सितंबर को सम्पन्न हुई । यह बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह के आनन्द नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिये आगामी 8 अक्टूबर को एक बैठक बुलाने का निर्णय किया गया । साथ ही इस बैठक में कुछ पदाधिकारियों के न आने पर सभी लोगो ने अपनी नाराजगी दिखायी । सर्व सम्मति से यह भी निर्णय किया गया कि आगामी बैठक में अगर पदाधिकारियों में से कोई बिना उचित कारण के अनुपस्थित रहता है तो यह मान लिया जायेगा कि वह पदाधिकारी संगठन का दायित्व उठाने में रूचि नहीं ले रहा है , ऐसी सूरत में उसकी जगह नया पदाधिकारी चुन लिया जायेगा । साथ ही सभी सदस्यों से रजिस्ट्रेशन फी जमा करने का अनुरोध किया गया । सभा को संबोधित करते हुए के के सिंह ने संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया ।सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि पत्रकारों का शोषण अगर कोई करता है तो वह मीडिया घराने है । इनकी ताकत से मुकाबला केवल संगठन के बलबूते ही किया जा सकता है । श्री तिवारी ने संगठन के पंजीकरण प्रक्रिया को तत्काल कराने पर बल दिया । वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह ने कहा कि संगठन संख्याबल से नही सदस्यों के समर्पण से चलता है ।पत्रकार हित की कोई भी लड़ाई लड़ने के लिये जुझारू संगठन आवश्यक है । डॉ सुनील ओझा ने दो सदस्यों द्वारा स्वयं पंजीकरण में खर्च होने वाली राशि देने की हामी भरने का विरोध करते हुए कहा कि सबकी सहभागिता से ही संगठन मजबूत होता है । दोनों वरिष्ठ साथियो के इस संकल्प को सलाम है और जरूरत पड़ने पर आप लोगो से सहयोग लिया जायेगा , अभी हम लोग सहभागिता से ही यह कार्य पूर्ण करेंगे । वृजेश सिंह ने संगठन को मजबूत और कार्यो में पारदर्शिता रखने वाला बनाने पर जोर दिया ।संगठन मंत्री राणा सिंह ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को किसी सदस्य के ऊपर संकट आने पर जाने में देर नही करनी चाहिये । रत्नेश सिंह ने संगठन के पंजीकरण को जल्द से जल्द पूर्ण कराने और संगठन के सदस्य वीरेंद्र मोहन तिवारी के ऊपर जागरण प्रकाशन द्वारा जो मुकदमा कायम कराया गया है , उसकी पुरजोर स्तर से खिलाफत करते हुए श्री तिवारी जी की मदद की जाय । संगठन मंत्री संतोष शर्मा ने देहाती क्षेत्रो में जो बड़े छोटे पत्रकरो की भेदभाव की मानसिकता है उसको दूर करके समान पत्रकार वाली समरसता का वातावरण बनाने पर जोर दिया । साथ ही यह भी सुझाव दिया कि किसी भी सदस्य की कॉल पर पदाधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए । यशवंत सिंह मंटू ने कहा कि संगठन के प्रति समर्पण आवश्यक है । राजू राय ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए इसको सदस्यों की समस्यों को मजबूती से रखकर हल कराने वाला संगठन बनाने पर जोर दिया । जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने संगठन के वजूद में आने के बाद से किये गये कार्यो को विस्तार से सदस्यों के सामने रखा । संचालन कर रहे संगठन के प्रवक्ता आसिफ जैदी ने सदस्यों से किसी समस्या के आने पर फोन करने के साथ साथ साथ ग्रुप में भी अपनी परेशानी का जिक्र करने का अनुरोध किया जिससे समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जा सके । बैठक के अध्यक्ष वरिष्ठ साथी हर्ष नारायण जी ने अपने संबोधन में संघे शक्ति कलियुगे पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी से इस शैशव काल से गुज़र रहे संगठन को यौवन अवस्था में लाने के लिये कार्य करने का अनुरोध किया । बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों में नवल जी , राजकुमार शर्मा , पंकज पाठक , दीपक कुमार तिवारी , जितेंद्र यादव , के के पांडेय , अंगद कुमार , कृष्णा उपाध्याय, विजय पाठक , संदीप सिंह आदि प्रमुख सदस्यगण भी मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

14 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

14 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

17 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

18 hours ago