Categories: Special

महाराजगंज – कप्तान साहेब जिले में देखे कैसे हो रही है वाहन चेकिंग ?

महराजगंज जिले मे नेपाल सीमा से सटा संवेदनशील  थाना है बरगदवा बाजार| सीमा से सटे होने के कारण बेहद ही अहम और जिम्मेदार थाना होने के कारण यहा के थानाप्रभारी व पूरे स्टाफ की ही जिम्मेदारी अहम होती है| लेकिन यह थाना क्षेत्र अक्सर ही चर्चाओ के बीच रहता है. आज कल यहाँ होने वाली वाहन चेकिंग को लेकर यह थाना एक बार फिर चर्चा में आया है.

पुलिस की समाजसेवी व मित्रवत छवि बनाने के लिए विभाग और हर सरकार काफी समय से काफी मसक्कत कर रही है. पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी चाहते है कि आम नागरिक पुलिस के करीब आये और निडर होकर अपनी समस्या बताये मगर होता इसके उलट ही है और आम नागरिक पुलिस को देख आज भी कही न कही से सहम जाता है. महाराजगंज के पुलिस कर्मचारियों को व्यवहार निपुण व सौम्य स्वाभाव व मृदुभाषी बनाने के लिए I.G.Zone गोरखपुर ने महाराष्ट्र से काउन्सलर व परसनाल्टी डेवलपर बुलवाकर बाकायदा जिले के पुलिसकर्मियो को प्रशिक्षित करने मे काफी मेहनत किया. अपना काफी वक्त दिया. मगर साहेब आपको नतीजा इसका समाचार के साथ लगा यह वीडियो हो दिखा रहा है.

यह मामला है बरगदवा थाने का जहां का एक चर्चित सिपाही (जो वीडियो मे दिख रहे है) अपनी बत्तमीजी लिये काफी चर्चित है| उसपे न किसी बड़े अधिकारी का अंकुश है न शासन व कानून का भय. SHO महोदय के काफी करीबी गिने जाने वाले यह साहब की कार्यशैली देखे और खुद सोचे कि ये वर्दी का रोब नहीं तो और क्या है. बरगदवा ठूठी बारी मार्ग के पणियाताल पर वाहन चेकिग के समय एक व्यक्ति को छोड़ने हेतू खुल्लम खुल्ला 500 रू की माग को लेकर बदतमीजी करते ये सिपाही साहब एक मिडियाकर्मी के कैमरे मे आ गये और काफी वायरल हो रहे है.

ये वीडियो कई सवाल उठा रहा है. जैसे वाहन चेकिग के नियमानुसार चेकिग के वक्त सक्षम अधिकारी ही चेकिग कर सकता है. हमारी जानकारी के अनुसार किसी कान्सटेबल/सिपाही को वाहन चेकिग का अधिकार नही है, और न ही वो गाड़ी की चाभी जबरदस्ती निकाल सकता है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि फिर बरगदवा थाने का यह सिपाही महोदय कैसे ओर क्यों लोगो को रोक कर उनके वाहन की चेकिग कर रहे है?

 

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

57 mins ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

1 hour ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

2 hours ago