यशपाल सिंह// आजमगढ़
दस सूत्रीय मांगों को लेकर जागो युवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम को दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर विनीत सिंह रीशू ने कहा कि इस समय जनपदवासियों की मूलभूत आवश्यकता बिजली है, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों, मंत्री को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला। बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाय। बीते कई महीनों से तिरंगे के सम्मान में हम युवाओं के साथ तमाम राजनीतिक संगठनों द्वारा प्रयास किया जा रहा है लेकिन तिरंगे के साथ तिराहे की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है। तिरंगा एक्ट के अंतर्गत इस ममाले में कार्रवाई की जाय।
उन्होंने कहा कि जगह-जगह तिराहों, चौराहों पर महान विभूतियों व महापुरूषों की प्रतिभाएं लगी हुई है। उनकी स्मृति में पार्क व फौव्वारें बने हुए है जिनकी स्थिति काफी निराशाजनक है। व्यवथा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया जाय। सचिव पवन सिंह ने कहा कि नगर के तिराहों/चौराहों पर जगह की कमी की वजह से हर रोज दुर्घटनाएं होती रहती है। निर्माणाधीन तिराहे व चौराहें जो किसी कारणवश रूके है उन्हें जल्द पूर्ण कराया जाये। शहर की मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी करें, साथ ही एंटी रोमियो स्कवायड को एक्टिव कर शोहदों पर लगाम लगाये।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में हमारे द्वारा दिये जा रहे योगदान को जिस प्रकार से नगर पालिका द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है उस पर नजर रखे। हर बुधवार को गंदगी पर वार नाम से हमारे जेवाईएसएस परिवार द्वारा चलाये जा रहे कैपने के अंतर्गत हम शौचालय, पार्क वक्ष सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते है
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…