Categories: Politics

Samajwadi Digital Force से पीएम मोदी को टक्कर देंगे अखिलेश

जावेद अंसारी,

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के महत्वपूर्ण प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्अप औऱ यूट्यूब पर बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों से लोहा लेने के लिए डिजिटल फोर्स का गठन किया है. इस डिजिटल फोर्स से जुड़ने के लिए की अखिलेश यादव ने www.samajwadidigitalforce.com वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. अखिलेश यादव के इस डिजिटल फोर्स को इंटरनेट की दुनिया में समाजवादी पार्टी की नितियों का प्रचार और विरोधियों का जवाब देने के लिए तैयार किया गया है. दरअसल इस डिजिटल फोर्स के माध्यम से अखिलेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की डिजिटल टीम से सीधे टक्कर लेंगे. इसके लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी को अब सोशल मीडिया में ज्यादा जवाबदेह बनाने के लिए युवा सपा कार्यकर्ताओं को ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्अप औऱ यूट्यूब पर सक्रिय कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने पहले चरण में 10 लाख सपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा है जो पार्टी की इमेज को बेहतर बनाने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी का मानना है कि कई बार विपक्षियों के सोशल मीडिया का जवाब वो सही तरीके से नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से उन्हे मुंह की खानी पड़ती है.

सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दुष्प्रचार कर जातिवाद साम्प्रदायिकता को फैला रही है. इसलिए अब समाजवादी पार्टी ने भी इस लड़ाई का जवाब देने के लिए डिजिटल फोर्स का गठन किया है. इस फोर्स के जरिए जनता को सही सूचना से अवगत कराने का काम किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर लड़ाई लडने के लिए तैयार किए जा रहे डिजिटल फोर्स के सदस्यों को पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बोला गया है. सभी सदस्यों के लिए कुछ दिनों में एक गाइडलाइन भी जारी होगी जिसको प्रख्यात साहित्यकार उदय प्रताप सिंह तैयार कर रहे हैं.

गौरव दुबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का कहना था कि समाजवादी डिजिटल फोर्स के पीछे पार्टी का तर्क है कि बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया से प्रभावित होकर पार्टी के लिए नकारात्मक इमेज बना लेते हैं. साथ ही कई बार फेक वीडियों भी पार्टी की इमेज को खराब करते हैं. ऐसे में मोबाइल क्रांति से डिजिटल फोर्स के सदस्य विपक्षियों को जवाब देंगे.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

4 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

5 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago