ताबिश अहमद
वाराणसी। मुहर्रम और दुर्गापूजा एक साथ पड़ने से इस बार हर जगह प्रशासन की दिकाते और मेहनत मुशक्कत बढ़ गई है. इस बीच ज़िले में इस बार 561 दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं । दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने तथा मुहर्रम के दिन भी प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम होने के कारण प्रशासन के समक्ष इस बार दोहरी चुनौती होगी। जिला प्रशासन ने फूलप्रूफ प्लान भी तैयार किया है । lnpजनपद को 8 जोन 5 सेक्टरों में बांटकरlnp23 मजिस्ट्रेटो संग भारी फोर्स की तैनाती की जा रही है। डीएम योगेश्वर राम मिश्र के अनुसार जरूरी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। शहर में 247 जबकि देहात में 214 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हो रही है। पंडालों की सुरक्षा व व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान संदिग्धों पर नजर रखने तथा पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ हर संदिग्ध वस्तु की जांच करने का निर्देश दिया गया है। सर्वाधिक भेलूपुर में 8 , दशाश्वमेघ में 5 चौक में 6 शिवपुर में 3सारनाथ में 2 समेत कुल60 पंडालों को संवेदनशील माना गया है। प्रतिमा विसर्जन के लिए 10 सरोवर तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए विश्व सुंदरी पुल के समीप सरोवर बन रहा वहीं खिड़कियां घाट में भी तैयारी शुरू हो गई है। यहां की व्यवस्था खुद एडीएम प्रशासन मुनींद्र नाथ उपाध्याय , सीआरओ कृपा शंकर पांडे देख रहे है।इसी तरह शिवपुर के गणेशपुर तालाब कैंट के पहाड़िया तालाब कोतवाली के कंपनी बाग चेतगंज के ईश्वरगंगी तथा मछोदरी ,लक्ष्मीकुंड, संकुलधारा, भिखारीपुर स्थित सरोवरों की साफ सफाई व तैयारी शुरू कर दी गई है । ताकि प्रतिमाओं को सकुशल विसर्जित किया जा सके ।। 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा विसर्जन डीएम द्वारा जारी आदेशों के क्रम में बताया गया कि 30 सितंबर से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू होगा जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। यहां बता दें कि 1 अक्टूबर को मुहर्रम का त्यौहार है। गंगा जमुनी तहजीब के शहर में प्रतिमाओं का विसर्जन तथा मुहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क व तैयार है।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…