Categories: UP

प्रतापगढ़ – जारी है आंगनबाड़ी संघ का धरना प्रदर्शन

प्रतापगढ़. शनिवार को विकास भवन प्रांगण में लगातार चले आ रहे धरना प्रदर्शन में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की कार्यकत्रियों ने विरोध प्रदर्शन कर रही है जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने लेटर के माध्यम से अपील की थी कि सरकार बनने के 120 दिन के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का सम्मानजनक मानदेय दिए जाने का वादा किया था।

लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान ना होने पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने एक धरना प्रदर्शन प्रतापगढ़ विकास भवन प्रांगण में किया, और अपना 10 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित दिया जिसमे लिखा कि हमें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए, जब तक घोषित नहीं किया जाता है तब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मिनी आंगनबाड़ी को ₹20000 और सहायिकाओं को 10000 रुपया मानदेय दिया जाए। उन्होंने लिखा की सरकार 28 सितंबर 2016 के मुख्य सचिव के साथ हुए हमारे समझौते का अनुपालन कराया जाय।मुख्य सेविकाओं के सभी रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कि शीघ्र पदों पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को 15 दिन का मानदेय सहित चिकित्सा अवकाश और इलाज के लिए धनराशि दी जाए।

इस मौके पर जिले की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहायिका मौजूद रहे जिसमे बबिता सिंह जिलाध्यक्ष संध्या पाण्डेय सरोज शुक्ला नीलिमा सिंह सहित इस मौके पर आंगनबाड़ी महासंघ की तमाम कार्यकत्रियां सहायिका मौजूद रही।। जिन्होंने लखनऊ में आँगनवाड़ी महिलाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा किया.

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago