Categories: Crime

ग्राम प्रधान पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

अंजनी राय

बलिया।। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम सभा कुशहर के प्रधान सोनू पासवान (25) मंगलवार की शाम जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल प्रधान ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बीडीओ रेवती बीरभानु सिंह मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव अनिल यादव के साथ प्रधानमंत्री आवास की जांच करने पहुंचे थे। तहरीर के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम सभा कुशहर में 41 लाभार्थियों को आवास बनाने हेतु प्रथम किस्त काफी पहले जारी हुई थी, उसका ही निरीक्षण करने जांच टीम आयी थी। आवास सम्बन्धित पूछताछ के लिए बीडीओ ने प्रधान को भी मौके पर बुलाया था, ताकि जांचोपरान्त आवास की द्वितीय किस्त जारी की जा सके। प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने के पश्चात सायं को जब जांच टीम लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाये गांव के ही तीन लोगों ने धारदार हथियार से मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे प्रधान वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने प्रधान को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से गांव में तनाव व आक्रोश व्याप्त है। सहतवार पुलिस ने 352, 323, 506 आईपीसी की धारा व 3 (ए) 10 एससी/एसीटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीत किया है। वही दूसरे पक्ष ने भी सहतवार थाने में तहरीर दी है। पुलिस दोनो मामले की छानबीन कर कार्यवाही कर रही

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

12 hours ago