शनिवार सुबह सरयू नदी में नाव पलट जाने से छह लोगों की डूबकर मौत जबकि नाव पर सवार तीन लोग किसी तरह तैरकर जान बचाने में सफल हो सके नाव हादसे में मृत छह लोगों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की दी जाएगी सहायता जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने दी जानकारी बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के बेहटाभया गांव के पास दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब ये लोग सरयू नदी से नाव के सहारे मुकेरिया मेले में जलाभिषेक कर वापस घर लौट रहे थे की नाव में अधिक लोग होने के कारण नाव डूब गयी जिसमे 6 लोगो की मौत हो गयी संपर्क मार्ग का रास्ता लंबा होने के चलते सभी नाव सवारों ने शार्टकट तरीके से जल्दी पहुंचने के लिए नाव का सहारा लिया, जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद एक बार फिर वही सवाल खड़ा है कि आखिर नाव के सहारे ग्रामीण कब तक नदियों को पार करते रहेंगे। उत्तर प्रदेश में कई जिलों में नदियों पर पुल न होने की स्थिति में ग्रामीणों को कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। इसलिए ज्यादातर नाव से नदी पार करने की कोशिश करते हैं
बहराइच के दायरे में आने वाले 9 बड़े घाटों से आवागमन के लिए महज नाव ही जरिया है। इसमें चंदौली घाट, गनापुर, छठुहा घाट, कठाई घाट, केवड़ा घाट, भौरी घाट, फरुहा फरुही घाट, श्री राम औराही घाट, बरुहा घाट का नाम शामिल हैं, जहां पर लोग नाव के जरिए नदी पार करते हैं। सरयू नदी के पार जाने के लिये यहां के ग्रामीणों के पास नाव के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…