संजय राय.
बलिया// दुबहर। क्षेत्र के श्रीरामपुर गंगा घाट पर बनने वाला पीपा पुल के आज तक न बनने के कारण गंगा उस पार के गांव तथा बिहार से जुड़ने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । उन्हें जिला मुख्यालय पर आने के लिए बक्सर जाकर लंबी दूरी तय करते हुए बलिया आना पड़ता है । इसको लेकर गंगा उस पार ही नहीं बल्कि इस पार के लोगों को मे भी रोस व्याप्त है।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष ददरी मेला के मौके पर 24 अक्टूबर से पहले गंगा नदी पर श्रीरामपुर घाट के पास पीपा पुल का निर्माण हो जाता था । जिससे गंगा उस पार के गांव तथा बिहार के लोग मेला की खरीदारी तथा जिला मुख्यालय से जुड़ कर अपने कार्यों का संचालन सुचारु रुप से करते रहे हैं । लेकिन इस साल निर्धारित समय में गंगा नदी पर पीपा पुल न बनाए जाने से लोगों को ददरी मेला का लाभ नहीं मिल पा रहा है । गंगा उस पार के सैकड़ों लोगों ने बाढ़ बिभाग सहित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गंगा नदी पर अविलंब पीपा पुल बनवाने की मांग की है । ताकि ददरी मेला में पशुओं के बाजार का लाभ उन लोगों को मिल सकें । शिवपुर दीयर निवासी उमेश सिंह राजेश सिंह तथा महेश सिंह ने कहा कि पीपा पुल के निर्माण निश्चित रुप से समय अवधि के अंदर ही हो जाना चाहिए ,लोग वर्षो से इस महीने का इंतजार करते हैं कि पीपा का पुल बने और हम लोग जिला मुख्यालय से जुड़े तथा अपने पशुओं की खरीद-फरोख्त कर सकें । ऐसे में विभाग की उदासीनता लोगों की समझ से परे है । किस कारण पुल के निर्माण में विलंब हो रहा है। अभी तक किसी जनप्रतिनिधि अथवा किसी अधिकारी का बयान न आने के कारण उस पार के लोगों के अंदर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें की गंगा उस पार बलिया जनपद के शिवपुर दीयर नंबरी, सोमाली ,परानपुर सहित कई गांव पुल के माध्यम से जुड़कर जिला मुख्यालय से अपना संपर्क बनाए रखते हैं । ऐसे में पुल निर्माण की तिथि को आगे बढ़ाने से उन लोगों में रोश है । लोगों ने अविलंब पीपा पुल के निर्माण की मांग की है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…