छात्र संघ चुनाव सकुशल सम्पन्न, डीएम-एसपी रहे गतिशील
बलियाः शहर के सतीश चन्द कालेज, टीडी कालेज व कुंवर सिंह डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार दल बल के साथ लगातार गतिशील रहे। तीनों कालेजोंपर दिन भर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान जहां कहीं भी छात्रों का झुण्ड दिखा, उसे तितर-बितर करने का काम पुलिस करती रहीं। नतीजा कि छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। डीएम-एसपी ने पुलिस के जवानोंकोस्पष्टनिर्देश दे रखे थे कि उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई में थोड़ी भी ढ़िलाही न बरती जाए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक टीडी कालेज पर गये। वहां चारों तरफ भ्रमण कर हो रहे मतदान को देखा। कालेज प्रशासन के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि छात्रों द्वारा कोई समस्या पैदा नही की जाएगी। लेकिन अराजकों पर नजर रखने की जरूरत है। कहीं भी कोई उपद्रवी तत्व दिखे तो उससे सख्ती से निपटा जाए। वहां से सतीश चन्द कालेज व कुंवर सिंह डिग्री कालेज पर जाकर हो रहे मतदान का जायजा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टीडी कालेज चैराहे पर भीड़ को खदेड़ते हुए वहां कुछ देर के लिए कैम्प भी किया। निर्धारित दायरे में दिखने वाले छात्रों को खदेड़ते भी रहे। इसका नतीजा सकारात्मक रहा और चुनाव पूरी तरह सकुशल सम्पन्न हो गया।
रसड़ा में उपद्रव की सूचना पर तत्काल पहुंचे डीएम-एसपी
बलिया: मथुरा डिग्री काॅलेज रसड़ा पर छात्रसंघ चुनाव स्थगित किये जाने को लेकर कुछ उपद्रवी तत्वों ने सड़क जाम व उपद्रव करने की कोशिश की। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सबको खदेड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुरेंद्रविक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तत्काल मौके पर पहुंच गये। जिलाधिकारी ने सीओ रसड़ा को स्पष्ट निर्देश दिया कि वीडियोग्राफी के माध्यम से उपद्रव का प्रयास करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर तत्काल मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही शीघ्र उनकी गिरफ्तारी कर उन पर सख्त कार्रवाई करें। विद्यालय स्टाॅफ व स्थानीय लोगों ने बताया कि उपद्रव करने वाले छात्र नही थे, बल्कि बाहरी लोग थे। जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ उर्मिला सिंह को भी छात्रसंघ चुनाव से जुड़े दिशा निर्देश दिये। समस्त विद्यालय स्टाॅफ के साथ बैठक भी की।
जिला अस्पताल गये मंत्री, घायल अरविन्द राजभर से मिले
बलिया: रतसर में विगत 10 अक्टूबर को साईकिल-बाईक की टक्कर में घायल अरविंद राजभर को देखने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्रतिवारी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हालचाल लेने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य अस्पताल स्टाॅफ को निर्देश दिया कि इलाज में पूरी तत्परता बरतें। इसके साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को भी बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दूबे भी साथ थे।
सबके साथ होगा न्याय: मंत्री उपेंद्र तिवारी
बलिया: जिला अस्पताल में घायल अरविन्द राजभरको देखने के बाद मंत्री उपेंद्र तिवारी सीधे रतसर जाकर दोनो पक्षों के लोगों से मिले। इसके बाद आगजनी में पीड़ित मुस्लिम परिवार से भी मिले। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत ही निन्दनीय है। इसमें जो भी दोषी होंगे, बख्शे नही जाएंगे। यह भी आश्वस्त किया कि किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई नही होगी। किसी के साथ अन्याय नही होगा। पीड़ितों का जो नुकसान हुआ है, उनकी क्षति का आकलन करके राहत दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना की बकायदा जांच हो रही है। जांच के बाद दोषी सामने आजाएंगे और उन पर सख्त कार्रवाई निश्चित है। राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व एसडीएम-सीओ को भी जरूरी दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया रतसर कस्बे का भ्रमण
बलिया: रतसर कस्बे का माहौल पूरी तरह शांत हो गया है। लेकिन एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार लगातार कस्बे में भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। गुरूवार की मध्य रात्रि को भी अधिकारी द्वय ने कस्बे का भ्रमण कर जवानों की ड्यटी का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को भी डीएम-एसपी पूरे कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान कस्बे में दुकानें खुली हुई थी और लोग खरीददारी भी कर रहे थे। लेकिन कुछ दुकानें अभी भी बंद होने का कारण जाना। दुकानदारों को बुलाकर समझाया। कहा कि पूरी तरह मन से डर निकालकर दुकान खोलें। उन्होंने एसडीएम निखिल टीकाराम फुंडे व सीओ को भी जरूरी दिशा निर्देश दिये।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…