सिकंदरपुर (बलिया) सिकंदरपुर कस्बा में दशहरा एवं ताजिया जुलूस के दौरान हुए बवाल व लूटपाट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है रविवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांधी इंटर कॉलेज के पीछे से लूटपाट का सामान बांटते समय आधा दर्जन लोगों को सामान सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया। चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि कस्बा के मिल्की मोहल्ला निवासी लकी मोदनवाल आकाश मोदनवाल लक्ष्मी चौहान करण राजभर व मिश्रचक गांव निवासी अनिल मिश्र व चकभड़िकरा गांव निवासी अनिल सिंह को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा के अंतर्गत चालान किया गया है अन्य अभियुक्तों के फुटेज खंगाला जा रहा है किसी भी हालत में अराजक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में कांस्टेबल जयप्रकाश यादव रवि चंद आदि थे।
सिकन्दरपुर(बलिया) थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में मृत आर्मी जवान का शव जैसे ही पहुंचा पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई मृत जवान को सोमवार की सुबह गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई 39 जीटीसी वाराणसी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर से आए सूबेदार वंश बहादुर की टीम ने सलामी देकर किया।ज्ञात हो की कोतवाली रसड़ा क्षेत्र के रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित अमहर गांव के समीप बाइक सवार आर्मी जवान पिकअप की चपेट में शनिवार की शाम आने से मौत हो गयी थी।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर तिवारीपुर गांव निवासी राजेश कुमार राजभर (35) पुत्र दीनानाथ राजभर आर्मी के डोगरा रेजीमेंट में शिमला में तैनात था अपने पुत्र के इलाज के लिए वह छुट्टी लेकर आया हुआ था घर से ससुराल रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रवार गांव गया था। उसकी पत्नी जयश्री बाला शिक्षामित्र है और रसड़ा कस्बा के पानी टंकी रोड में किराये के मकान में रहती है। पत्नी को टीईटी की परीक्षा देनी थी। इसकी जानकारी के लिए राजेश शनिवार को बलिया जा रहा था। अभी वह रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित अमहर गांव के समीप पहुंचा था कि तेज गति आ रही पिकप ने बाइक सवार राजेश कुमार राजभर को धक्का मार दिया। इससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां से मऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आर्मी जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक जवान अपने पीछे 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु वह 9 वर्षीय पुत्र रियांशु को छोड़ गया है। मृतक जवान अंतिम विदाई देने के लिए थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी ग्राम प्रधान राजू पांडे लालबचन तिवारी गुरुजी लाल राजभर उमेश राजभर आदि मौजूद थे।
सिकंदरपुर( बलिया) विकासखंड नवानगर अंतर्गत ग्राम सभा मझवलिया में रविवार को ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया एवं मनरेगा स्वच्छता राशन कार्ड विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री आवास आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव किया गया जिसमें दृष्टिहीन वरीयता को ध्यान में रखते हुए राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय सिंहासन का प्रस्ताव किया गया। इस मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई उत्तम चंद ग्राम पंचायत अधिकारी अमानतुल्लाह ग्राम प्रधान शांति देवी आदि मौजूद थे।
सिकंदरपुर (बलिया)। गायत्री परिवार के तत्वाधान में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की एक बैठक गांधी आश्रम के समीप हुई जिसमें 7 से 10 दिसंबर तक गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पुस्तक मेला की सफलता हेतु रणनीतियां तय की गई, साथ ही स्वयं सेवकों की अलग-अलग टोलियों का गठन किया गया जो क्षेत्र के प्रत्येक गांव में हर परिवार तक पहुंचकर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे पुस्तक मेला के संयोजक रामाश्रय यादव ने बताया कि सिकंदरपुर में पहली बार आयोजित होने वाला यह मेला ऐतिहासिक होगा मेला में वेद, पुराण, धर्म दर्शन, संस्कृति, गायत्री यज्ञ के तत्व दर्शन, छात्र उपयोगी बाल व परिवार समाज व राष्ट्र निर्माण से संबंधित पुस्तकों का भंडार रहेगा जो समाज को नई दिशा देंगा 24 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के बारे में भगवान दास ने चर्चा किया कहा कि आज विश्व पर विनाशकारी बादल मंडरा रहे हैं भविष्य अंधकारमय हो गया है, समाज भी कराह रहा,परिवार टूट रहे तथा व्यक्तिवाद जैसी संकीर्णता बढ़ रही है भ्रष्ट मानवीय चिंतन विज्ञान के वरदान को अभिशाप में बदल दिया गया है, ऐसे में श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के माध्यम से गायत्री परिवार ने समाज व राष्ट्र के निर्माण हेतु प्रयासरत है डा. मुसाफिर चौहान, डॉक्टर केशव दास, डॉक्टर राजेंद्र मिश्र ,दयानंद ,डॉ अशोक कुमार ,धीरेंद्र कुमार ,डॉ राजीव शंकर आदि मौजूद थे। अध्यक्षता डॉ राजीव राय व संचालन अखिलेश राय ने किया।
सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के हथौज गांव में रबिवार को सती मईया रात्रि कबड्डी का आयोजन किया गया । मैच हथौज व जिगिरिसड के बीच खेला गया । जिसमें हथौज की टीम 5-3 से बिजयी रहा । मैच का उद्घाटन भाजपा नेता मनीष कुमार राय ने फीता काटकर किया । इस दौरान प्रेमचन्द राजभर, राहुल रॉय , संगम राय, गुड्डू राय, धन्नू राय ,सुरेश राम , सुधाकर राम , बनारसी , शिवजी आदि मौजूद थे।
सिकंदरपुर (बलिया) जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहा है अवैध बालू खनन अभियान के अंतर्गत रविवार की देर रात सिकंदरपुर पुलिस ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कथोड़ा घाट के समीप अवैध बालू खनन करते समय मुखबिर की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी ने छापामारी किया मौके से ट्रैक्टर चालक व मजदूर भाग गए लेकिन चार ट्राली व एक ट्रैक्टर मौके से बरामद कर पुलिस ने सीज कर दिया वही कथोड़ा निवासी ट्रैक्टर ट्राली मालिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरु कर दिया। टीम में एसआई धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल ओपी राय आदि थे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…