पूर्णिया में शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. एक हैवान पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कई वर्षों तक किया यौन शोषण किया. पीड़िता और उसकी मां की शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज कर लिया गया. पीड़िता की माने तो उनके पिता ने डरा-धमकाकर 2014 से ही उनके साथ यौन शोषण करता था. उस समय पीड़िता महज दस साल की थी. इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी .
पीड़िता की मां ने इस बाबत महिला थाना में अपनी ही पति के खिलाफ केस दर्ज की. वहीं पीड़िता के पड़ोसी की माने तो बहसी पिता पहले भी दो बार जेल जा चुका है. घर में तीन बेटी और एक बेटा है. अक्सर घर में कलह होती रहती है. फिलहाल पीड़िता के घर में ताला लगा हुआ है .
महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने कहा कि पीड़िता की मां के बयान पर मामला को दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. पीड़िता के मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. साथ ही कोर्ट में भी 164 का बयान दर्ज किया गया है.
बहरहाल, नाबालिग बेटी के साथ हुए इस घटना को सुनकर हर कोई हतप्रभ है. बेटा-बेटी अपने माता-पिता पर ही विश्वास करता है और उनके संरक्षण में खुद को महफूज समझता है. लेकिन जब जन्मदाता पिता ही हैवानियत की पराकाष्ठा पार कर अपनी ही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करे तो बेटियां कहां महफूज होगी. जरुरत है ऐसे कलयुगी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…