पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पटना आ रहे हैं यहां वे पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोकामा में कई सड़क और पुल निर्माण योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री के आने से बिहार भाजपा में ख़ासा उत्साह है. यह उत्साह राजधानी पटना में पार्टी द्वारा जगह-जगह लगाए गए पोस्टरों से दिख भी रहा है.
पीएम के स्वागत में पटना में भाजपा ने जगह-जगह पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये हैं. लेकिन जिस बात ने बिहार के पोलिटिकली जागरूक जनता का ध्यान सबसे ज्यादा खिंचा है, वो ये कि इन पोस्टरों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा गायब है. नीतीश का ही नहीं, इनसे भाजपा के सभी सहयोगी दलों के नेताओं का चेहरा भी गायब है. हालांकि बताया जा रहा है कि मोकामा की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम सरकारी विज्ञापन में प्रमुखता से है.
उधर इन पोस्टरों के मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि ये होर्डिंग, पोस्टर पार्टी की तरफ़ से नहीं लगे हैं. बल्कि पार्टी के नेताओं के द्वारा लगाए गए हैं, इसलिए पार्टी को घसीटना सही नहीं है. कुछ भाजपा नेता पीएम की मोकामा की सभा में लोगों को लाने में ढिलाई बरतने की वजह से जदयू और अन्य सहयोगी दलों से भी नाराज हैं.
गौरतलब है कि बिहार में पोस्टरों की ये सियासत नई नहीं है. हर बार कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. फिर सवाल-जवाब भी होते हैं. माना जा रहा है कि इस बार भाजपा ने अपने पोस्टरों से नीतीश कुमार से हिसाब किताब भी बराबर किया है. 2015 के चुनाव के पहले एक सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरीयल हॉल जाना था. उसी सुबह इनकम टैक्स गोलंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी ने ‘बिहार में बाहर है, नीतीशे कुमार है’ नारे वाला होर्डिंग लगाया था.
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…