Categories: Bihar

बिहार पुलिस में भर्ती होने की चाहत में शर्ट उतार कर दिया परीक्षा, तस्वीरे वायरल

गोपाल जी.
मुंगेर. बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा रविवार को कई अफवाहों के साथ खत्म हो गई। हलांकि परीक्षा में नकल करते हुए कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया तो दूसरी तरफ कुछ वैसे भी छात्रों को गिरफ्तार किया गया जो दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं कई असामाजिक तत्वों के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा के निष्कासित हो जाने की अफवाह उड़ाई। हालांकि प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
इन सबके बीच आज कुछ तस्वीरे इस परीक्षा से सम्बंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो  परीक्षा व्यवस्था शर्मसार करने का काम कर रही है। वायरल होती इन तस्वीरो में पुलिस भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा दे रहे छात्र कपड़ा खोलकर परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते नजर  आ रहे है. इन तस्वीरो के वायरल होते के साथ ही बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हुई व्यवस्था पर सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही परीक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के कमेंट आने लगे तो दूसरी तरफ केंद्र व्यवस्थापक द्वारा कहा गया कि परीक्षा केंद्र में उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गर्मी से परेशान छात्रों ने कपड़ा खोलकर परीक्षा दिया। क्योंकि बिजली की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र को परीक्षा देने में काफी कठिनाई हो रही थी। इसी कारण परीक्षार्थियों ने शर्ट खोलकर सिर्फ बनियान पहनकर परीक्षा दी गई। ये नजारा जमालपुर के एक परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है।
मगर यहाँ सवाल एक खड़ा होता है कि आखिर ऐसी भी क्या गर्मी थी कि पुरे परीक्षा कक्ष में सभी पुरुष परीक्षार्थी अपनी शर्ट खोलकर परीक्षा दे रहे है. माना कि गर्मी के कारण ऐसा किया गया तो इन तस्वीरो में एक तस्वीर आप देख रहे है जिसमे लडकिया भी परीक्षा कक्ष में बैठी परीक्षा दे रही है. फिर क्या इन पुरुष अभ्यर्थियों को इसकी लोक लाज भी नहीं आई. अगर ऐसा है तो पुलिस बनने के पहले इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले नौकरी पाने के बाद क्या करेगे इसको आसानी से समझा जा सकता है. बात जो भी हो मगर इन वायरल तस्वीरो को देख कर लगता है कि कुछ राज़ कही और भी न हो. किसी कक्ष की निरीक्षक महिला होने के बावजूद वह इसको नज़रंदाज़ कर रहे है ये बात समझ के परे है.

pnn24.in

Recent Posts

बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने का अपना धर्म नही निभा रहा है’

आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…

11 seconds ago