Categories: Bihar

वकीलों पर पुलिस का हमला शर्मनाक : सांसद

गोपाल जी,
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मंगलवार को जिले की पुलिस ने कोर्ट परिसर में बुद्धिजीवियों पर हमला किया है। उल्टे केस भी कर दिया। सभी जानते हैं कि विधिज्ञ संघ में विद्वान बैठते हैं, अपराधी नहीं। वकीलों के हर आन्दोलन का राजद समर्थन करेगा। केस तुरंत वापस लिया जाए।
बुधवार की शाम में सांसद जिला विधिज्ञ संघ भवन पहुंचकर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र मंडल,महासचिव संजय कुमार मोदी और वकीलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पत्रकारों से सांसद ने कहा कि वह अधिवक्ता स्व. मजहरूल हक के घर गये थे। पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करे। सरकार आश्रित को 50 लाख रुपए मुआवजा दे। बताया जा रहा है कि 2017 में सूबे में सात-आठ वकीलों की हत्या हो चुकी है। बिना संघ के पदाधिकारियों की अनुमति के इतनी संख्या में पुलिसकर्मी कैसे भवन के अंदर प्रवेश किया। सीसीटीवी में पुलिसकर्मियों का फोटो कैद है। उससे जांच कर सभी दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष तिरूपतिनाथ, रमण साह, मो. हिमांयू आदि उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 mins ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago