फर्रुखाबाद : केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार पर जोर दे लेकिन अपने सस्ते उत्पादों की वजह से इन उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है । सरकार का बहिष्कार सिर्फ राजनैतिक मुद्दा बनकर ही रह गया है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फ़तेहगढ़ सेन्ट्रल जेल चौराहे पर चाइनीज सामान की होली जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया । चाइनीज सामान की बिक्री पर रोक लगाने की माँग भी उठाई गयी । लोगों से दीवाली पर चाइनीज सामान का उपयोग न करने की अपील की। ताकि स्वदेशी सामान की बिक्री को बढ़ावा मिले।
भाजयुमो नेता शिवम दुबे के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता सेंट्रल जेल चौराहे एकत्र हुए । देखते देखते चाइना की झालर, बल्व आदि उपकरणों को सड़क पर रखकर उनकी होली जला दी और चाइनीज सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया। कार्यकर्तओं ने कहा कि आज रोशनी के पर्व का परंपरागत बाजार ठंडा पड़ गया है। कुम्हार की आमदनी पर चाइना उत्पादों ने अपना चाबुक चला दिया है। इसलिए जरूरत है स्वदेशी सामान के इस्तेमाल की। अबकी दीवाली हम चाइना की झालर, बल्ब, चाइनीज दिए या अन्य उपकरण का कतई उपयोग नहीं करेंगे। लेकिन बाज़ारों मे नजारा कुछ अलग दिखाई दिया । जहाँ जगह जगह पर चाईना झालर और खिलौनो को खूब बिक्री हुई । शहर के क्रिस्चियन इंटर कॉलेज के मैदान मे आतिशबाजी का भव्य बाजार लगाया गया है । आज विरोध जताने वालो मे परमजीत पाल, अंशु, हनी, अभिषेक राठौर, मयंक पाल, मोनू तिवारी, सुमित, कन्हैया यादव, रामपाल कटियार आदि मौजूद है|
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…