देवरिया के भिंगारी बाजार के एक मकान में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। इससे घर में मौजूद चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार निवासी वकील मियां पुत्र इशहाक के साथ तीन भाई पटाखा का कारोबार करते हैं। यह उनका पुश्तैनी काम है और भिंगारी बाजार में सबसे पुराना लाइसेंस है। चारों भाई अपने नाम से अलग-अलग लाइसेंस बनवाकर कारोबार करते हैं। सभी कस्बे के बाहर गोदाम के साथ ही घर में भी पटाखा बनाने का कार्य करते हैं। शनिवार की सुबह वकील मियां पटाख बना रहे थे। इसी समय जोरदार आवाज के साथ घर में विस्फोट होते ही आग लग गई।
तेज आवाज सुनकर लोग दंग रह गए। वकील मियां के घर से आग और धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। संयोग था कि आग पर समय से काबू पा लिया गया, अन्यथा अन्य कमरों में रखा पटाखा और सामान विस्फोट कर जाता। पटाखा के विस्फोट से दो बालक समेत चार लोग झुलस गए।
इसमें वकील(65), मन्नू(4), अरमान(2) और गुलेसरा(40) गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन घायल को इलाज के लिए भाटपाररानी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची खामपार पुलिस ने घर से और पटाखा बरामद किया। घटना के बाद से कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ है। सब की हालत नाजुक बनी हुई है गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिए हैं
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…