Categories: Crime

अर्धनग्न एवं नशे की संदिग्ध हालत में मिली युवती,पुलिस ने कायम की इंसानियत की मिसाल

आसिफ रिज़वी
मऊ। सूबे की सरकार महिलाओ की सुरक्षा के लेकर चाहे जितने काननू बना ले लेकिन सुरक्षा और संरक्षा अभी भी सूबे की सरकार के सामने एक बडा सवाल है । जिसको रोक पाना सूबे की सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नही है | ताजा मामला मऊ जिले में एक बार फिर देखने को मिला जहा एक युवती संदिग्ध हालत में मिली है | प्रत्यक्षदर्शियों ने संदेह जताया है कि लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर अन्यत्र कही दुष्कर्म किया गया है और उसे अर्धनग्न कर वहा छोड फरार हो गये है. इस घटना की जानकारी मोहल्ले वासियों को जब हुई तो आनन् फानन में डायल 100 को फोन करके बुलाया जिसके बाद मौके पर पहुची डायल 100 की गाडी ने लड़की को जो अर्धनग्न स्थिति में थी पर चादर डाला और ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर लड़की की हालत नाजुक बनी हुई |
दरअसल पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्स्थान धार्मिक स्थल परिसर के बाहर का है जहा पर एक युवती नशे की हालत में संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न पाई गई है | जिसकी खबर लगते ही पुरे मोहल्ले वासियों में हडकंप मच गया है जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुची. डायल 100 ने उस युवती को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है | वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे सीओ सिटी ने बताया की एक युवती नशे की हालत में मिली है | जिसकी पहचान नहीं हो पाई है लड़की जैसे ही होश में आती है उसके बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी |
वही इस मामले में जिलाअस्पताल के डॉक्टर का कहना है की लड़की नशीला पदार्थ खाने से उसको उलटी दस्त हो रही है जिसका इलाज किया जा रहा है जिसकी हालत अब ठीक है और अब इसको फिजीशियन के यहाँ रेफर किया गया है जहा पोइजनिंग का केश है और अब इसकी जाच के आधार पर पता लगाया जाएगा की रेप का केश है की नहीं |
वही इस मामले में स्थानीय लोगो का कहना है की यहाँ आये दिन घटनाये होती है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है | लड़की के बारे में जानकारी नहीं लेकिन पता चला है की लड़की के साथ छीना झपटी हुई है | लेकिन अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कोई पता चल पायेगा की रेप की घटना है अथवा कोई और मामला है |

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

19 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

19 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

19 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

20 hours ago