Categories: Crime

कृषि विभाग को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी नकली खाद की फैक्ट्री

उमेश गुप्ता.
बलिया : मनियर थाना क्षेत्र पिलुई में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री को पकड़ने में कृषि विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान मौके से 430 बोरी नकली डाई, 10 बोरी पोटाश, 48 बोरी नमक, दो सिलाई मशीन और 18 रील सिलाई धागा भी बरामद हुआ। इसमें चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एक गिरोह द्वारा नकली खाद बनाने की सूचना जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को मिल रही थी। जिसे कृषि विभाग पकड़ने के फिराक में था।
शनिवार को भी ऐसी सूचना मिली, जिस पर कृषि विभाग के अधिकारी पकड़ने की रणनीति बनाने में लग गए। जिलाधिकारी को संज्ञान में लाने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने अपने कर्मचारियों के साथ पिलुई के राजेश गुप्ता और अखिलेश गुप्ता के मकान में दबिश दी। इस दौरान वहां नमक में बालू व रंग मिलाकर पोटास खाद बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद वहां एसडीएम व थाने की पुलिस को भी बुला लिया।
मौके पर पाया कि चार मजदूर रिलायंस आयोडीन युक्त फ्री फ्लो नमक में गेरू और बालू मिलाकर म्यूरेट ऑफ पोटाश तैयार कर आईपीएल के बोरों में भरकर सिलाई कर रहे थे। साथ ही अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट को नवरत्न डाई अमोनियम फास्फेट (डाई खाद) के बोरों में भरकर सिलाई की जा रही थी।
इस मामले में अखिलेश कुमार गुप्ता, राजेश राजभर, शम्भू, नंदलाल के खिलाफ उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस नकली फैक्ट्री में 430 बोरी नकली डाई, 10 बोरी पोटाश, 48 बोरी नमक, दो सिलाई मशीन और 18 रील सिलाई धागा भी बरामद हुआ। रेड में भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव, विशाल सिंह, उर्वरक सहायक कन्हैया यादव, मार्कण्डेय वर्मा उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

7 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

7 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

7 hours ago