Categories: Crime

दरोगा के घर डकैती, विरोध करने पर डकैतों ने मां-बेटे को पीटकर किया घायल

अंजनी राय.
बलिया। पुलिस की चौकसी पर चाबुक लगाते हुए रविवार की रात हथियारबंद डकैतों ने बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती किया। विरोध करने पर डकैतों ने मां-बेटे की जमकर पिटायी कर दी, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सोमवार की सुबह पहुचीं फोरेंसिक टीम के साथ ही डाग स्क्वायड दस्ते ने जांच-पड़ताल की, लेकिन सफलता दूर-दूर नजर नहीं आयी। फिर अन्य घटनाओं की तरह पुलिस ने ‘जल्द खुलासा होगा, बदमाशों को बेनकाब किया जायेगा, पुलिस अपना काम कर रही है…। इत्यादि रटा-रटाया आश्वासन पीड़ित परिवार को देकर लौट गयी। वही एसपी अनिल कुमार ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
बताया जाता है कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ निवासी राणा प्रताप सिंह वाराणसी के पांडेपुर थाने पर बतौर दारोगा तैनात है। रोहुआ स्थित मकान में मकान में उनका व उनके भाई रणविजय सिंह का परिवार रहता है। रविवार की रात परिवार के लोग अपने घरों में सोए हुए थे, तभी मकान के पीछे के रास्ते आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश घर में प्रवेश किये। बदमाशों ने मकान के कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से बंद करने के साथ ही एक कमरे में घुसकर सामान समेटने लगे। उस कमरे में अपने दो बच्चों के साथ सो रही रणविजय सिंह की पत्नी अनीता की नींद खुल गयी और वह शोर मचाने लगी। इससे नाराज डकैतों ने अनीता के सिर पर प्रहार कर दिया। डकैतों के हमले से अनीता अचेत होकर घर में गिर पड़ी। मां की हालत देखकर सात वर्षीय बेटा श्लोक चीखने लगा, लेकिन क्रूर डकैतों ने मासूम श्लोक को भी नहीं छोड़ा। मां-बेटा को अचेत कर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे मुख्य दरवाजा खोल निकल गये। इस बीच, दूसरे कमरे में सो रहे रणविजय भी जग गये, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से वह निकल नहीं पा रहे थे। कमरे में बंद रणविजय ने आख़िरकार धक्का मारकर दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और पत्नी के कमरे में पहुंचे। खून से लथपथ पत्नी व बच्चे की हालत देख रणविजय को काठ मार गया। खुद को सम्हालते हुए रणविजय ने अन्य कमरों को खोला, जिसमें दारोगा की पुत्रियां बंद थी। पुलिस को सुचना देने के साथ ही रणविजय ने गम्भीरावस्था में पत्नी व पुुत्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

2 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

3 hours ago