Categories: Crime

बलिया पुलिस ने पकड़ी लाखो की अवैध शराब

संजय ठाकुर

बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार द्वारा जनपद के रास्ते बिहार में की जा रही अवैध शराब की तस्करी को रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी स्वाट विनीत राय मय टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार द्वारा जनपद के रास्ते बिहार में की जा रही अवैध शराब की तस्करी को रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी स्वाट विनीत राय मय टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 05.10.2017 कि रात्रि में सूचना मिली की नरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरवनपुर (सुरही महुआ के बाग) में एक कंटेनर ट्रक HR 66 6480 खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई है। जो मिश्रित करके बिहार भेजी जाएगी इस सूचना पर प्रभारी स्वाट मय टीम द्वारा पहुँच कर तलाशी लिया गया तो कंटेनर ट्रक HR 66 6480 से 135 पेटी में 6480 शीशी अरुणाचल प्रदेश निर्मित रेश ब्रांड कीमती करीब रुपये 06 लाख का सरगना चित्तू सिंह पुत्र स्व0 रमाशंकर सिंह निवासी पिपरा कला थाना नरही बलिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया इस सम्बन्ध में थाना नरही पर मु0अ0सं0 1196/17 धारा 419,420,467,468,471,272,273 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है

बरामदगी-135 पेटी में 6480 शीशी अरुणाचल प्रदेश निर्मित रेश ब्रांड कीमती करीब रुपये 06 लाख ।

गिरफ्तारकर्ता-1. प्रभारी स्वाट विनीत राय मय टीम।

pnn24.in

Recent Posts