Categories: Crime

ससुराल वालो को वह चाहता था फ़साना, सुसाइड नोट लिख कर घर से हुआ फरार

प्रमोद कुमार दुबे
सुईथाकला,शाहगंज:-
यूपी के जौनपुर जिले के पिपरौल गांव निवासी एक शादीशुदा युवक सुसाइड नोट लिखकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। खबर के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर ले लिया। फिर जो जानकारी सामने आई वो हैरान करने वाली है। युवक कैलाश बिन्द रविवार की सारी रात अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता रहा। पुलिस ने सर्विलांस के जरिये जांच कर मात्र 30 घण्टे में सूझबूझ के साथ मामले को हल कर दिया। और युवक को आजमगढ़ जिले के पवई क्षेत्र से हिरासत में ले लिए है। पुलिस का कहना है कि युवक ने ससुराल वालों को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए सुसाइड का नाटक किया है।

सरपतहा थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी राजेंद्र बिंद का बेटा कैलाश बिंद (22) शनिवार की शाम अपनी बाइक से बाजार जाने के लिए घर से निकला था। वह रात में नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। रविवार की सुबह उसके कपड़े और सुसाइड नोट रुधौली बाजार के निकट नहर पुलिया पर मिला। किसी महिला ने इसकी सूचना युवक की मां को फोन पर दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में काफी दूर तक गोताखोरों और डॉस्क्वायड टीम की मदद से तलाश कराई लेकिन युवक का पता नहीं चला। युवक के परिवार के लोगों ने आशंका जताई कि कैलाश की पत्नी की विदाई ससुराल वाले नहीं कर रहे थे। इससे नाराज होकर वह सुसाइड कर लिया होगा।

दो वर्ष पहले हुई थी शादी, विदाई का मामला कोर्ट तक पहुंचा

पुलिस ने जांच में डाग स्क्वॉड का भी सहारा लिया लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की बाइक का भी आसपास कहीं पता नहीं चल रहा था। सुसाइड नोट में लिखा है हमारे साले विकास बिंद हमारी पत्नी की विदाई नहीं कर रहे हैं। कैलाश की शादी दो साल पहले हुई थी। कैलाश ने कुछ दिन पूर्व न्यायालय में सुइथाकला निवासी त्रिभुवन बिंद और ससुर के खिलाफ वाद दायर किया था। कैलाश पत्नी किरन की विदाई के लिऐ परेशान रहता था। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी है। कैलाश बिंद का मोबाइल सर्विलांस से पता चला कि रविवार की रात वह सारी रात अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता रहा।अपनी मां से भी उसने फोन पर बात की है। पुलिस टीम ने कैलाश बिन्द को आजमगढ़ जिले के पवई क्षेत्र से सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

19 hours ago